|
''राजनीतिक दल चुनावों का बहिष्कार करें'' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अब राजनेता इमरान खान ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वो आम चुनावों का बहिष्कार करें. पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी तहीरक़-ए-इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख इमरान ख़ान को 13 नवंबर को हिरासत में लिया गया था और अब उन्हें रिहा कर दिया गया है. रिहाई के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा ' जनवरी में होने वाले आम चुनावों के ज़रिए राष्ट्रपति मुशर्रफ़ खुद को सत्ता में स्थापित करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि लोकतांत्रिक पद्धति में विश्वास रखने वाली हर राजनीतिक पार्टी को इन चुनावों का बहिष्कार करना चाहिए.' इमरान का कहना था कि इन चुनावों के ज़रिए मुशर्रफ़ सभी की आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं. उन्होंने कहा ' राजनीतिक दलों को चाहिए कि वो चुनाव के इस पाखंड का विरोध करें क्योंकि इन ढोंग भरे चुनावों के बाद पाकिस्तान की मुसीबतें और बढ़ जाएंगी.' इमरान ख़ान को 13 नवंबर को लाहौर में छात्रों की एक रैली से गिरफ़्तार कर लिया गया था. हिरासत में रखे जाने का बाद सोमवार से इमरान खान भूख हड़ताल पर चले गए थे और रिहाई के बाद उनका स्वास्थ्य बहुत अच्छा नहीं दिख रहा था. भूख हड़ताल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भूख हड़ताल ख़त्म करनी है या नहीं इसका फ़ैसला वो अपनी पार्टी के नेताओं से मिलने के बाद करेंगे. तीन नवंबर को इमरजेंसी लगने की घोषणा होने के बाद इमरान ख़ान किसी गुप्त ठिकाने पर छिप गए थे और दस दिन बाद लाहौर यूनिवर्सिटी के कैम्पस में दिखते ही उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था. इमरान ख़ान को डेरा ग़ाज़ी ख़ाँ जेल में रखा गया था. हिरासत में आठ दिन बिताने के बाद बुधवार की शाम को उन्हें रिहा कर दिया गया. इमरान ख़ान पर पाकिस्तान की पुलिस ने आतंकवाद विरोधी क़ानून के तहत मुक़दमा दायर किया है. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जावेद इक़बाल चीमा ने मंगलवार को तीन हज़ार से अधिक लोगों की रिहाई के समय कहा था कि किसी ऐसे व्यक्ति को रिहा नहीं किया जाएगा जिसके ख़िलाफ़ आपराधिक आरोप लगाए गए हैं. पाकिस्तान की जेलों में इस समय अनेक राजनीतिक कार्यकर्ता बंद हैं. पाकिस्तान में आठ जनवरी को राष्ट्रीय संसद और प्रांतीय एसेंबलियों के चुनाव होने वाले हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इमरजेंसी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई15 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुशर्रफ़ एक दिसंबर तक वर्दी छोड़ेंगे'15 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु हथियार सेना के पास ही सुरक्षित17 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस इमरान ख़ान 'आतंकवादी'14 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस इमरजेंसी हटाएँ, क़ैदियों को रिहा करें18 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||