|
इमरजेंसी हटाएँ, क़ैदियों को रिहा करें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश उपमंत्री जॉन नेग्रोपॉन्टे ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से इमरजेंसी हटाने का आग्रह किया है और राजनीतिक बंदियों को रिहा करने की माँग की है. पाकिस्तान की यात्रा पर गए नेग्रोपॉन्टे ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिहाज़ से इमरजेंसी ठीक नहीं है. उन्होंने राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से वर्दी छोड़ने और इमरजेंसी के दौरान बंद किए गए राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की भी माँग की. उनका कहना था, "अगर ये क़दम नहीं उठाए गए तो निश्चित ही संतोषजनक चुनाव कराने की सरकार की क्षमता प्रभावित होगी." राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से मुलाक़ात करने के बाद नेग्रोपॉन्टे ने पाकिस्तान में निर्धारित अवधि से कुछ ज़्यादा समय तक रूकने का फ़ैसला किया है. इस्लामाबाद स्थित बीबीसी संवाददाता के मुताबिक इस बात की संभावना कम ही है कि पाकिस्तानी नेतृत्व से मुलाक़ात के दौरान नेग्रोपॉन्टो के कोई ठोस संकेत मिले हों. मुशर्रफ़ से मुलाक़ात इससे पहले शनिवार को नेग्रोपॉन्टे ने राष्ट्रपति मुशर्रफ़ और उप सेनाप्रमुख जनरल अशफ़ाक़ परवेज़ कियानी से मुलाक़ात की. उन्होंने राष्ट्रपति मुशर्रफ़ को अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का संदेश भी दिया. नेग्रोपोंटे ने विपक्ष की नेता बेनज़ीर भुट्टो से भी बात की. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ कह चुके हैं कि इमरजेंसी लगाने का फ़ैसला ही इसलिए किया गया ताकि निष्पक्ष चुनाव कराए जा सकें. उन्होंने पिछले दिनों नौ जनवरी से पहले संसदीय चुनाव कराने की घोषणा की थी और वादा किया था कि राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर सुप्रीम कोर्ट से उनके पक्ष में फ़ैसला आते ही वह वर्दी उतार देंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ किसी सूरत में स्वीकार नहीं:बेनज़ीर18 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सूमरो कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने16 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर भुट्टो की नज़रबंदी ख़त्म16 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'सत्ता में भागीदारी पर कोई बातचीत नहीं'12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस भरोसेमंद हैं मुशर्रफ़ः बुश11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान की राजनीतिक रस्साकशी10 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को कॉमनवेल्थ की धमकी12 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||