|
पाकिस्तान को कॉमनवेल्थ की धमकी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रमंडल देशों ने दस दिनों के भीतर इमरजेंसी नहीं हटाए जाने पर पाकिस्तान को कॉमनवेल्थ की सदस्यता से निलंबित करने की धमकी दी है. लंदन में राष्ट्रमंडल देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद कॉमनवेल्थ के महासचिव डॉन मैकिनन ने पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ को जल्दी से जल्दी लोकतंत्र की दिशा में क़दम बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनरल मुशर्रफ़ को संविधान और स्वतंत्र न्यायपालिका बहाल करनी होगी और राजनीतिक बंदियों को रिहा करना होगा. साथ ही उनसे सेनाध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए भी कहा गया है. दस दिनों के बाद युगांडा में कॉमनवेल्थ देशों के विदेश मंत्री एक बार फिर बैठक करेंगे और उसी दौरान पाकिस्तान की सदस्यता पर कोई फ़ैसला लिया जाएगा. इस बीच ब्रितानी प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने भी अपने सालाना संबोधन में जनरल मुशर्रफ़ से सभी राजनीतिक पक्षों के साथ संवाद शुरू करने की सलाह दी है. उन्होंने तुरंत इमरजेंसी हटाने, क़ैदियों को रिहा करने और अभिव्यक्ति की आज़ादी बहाल करने की अपील की. रविवार को जनरल मुशर्रफ़ ने अपने आलोचकों को यह कह कर तसल्ली देने की कोशिश की थी कि चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे. हालाँकि उन्होंने इसके बारे में कुछ नहीं कहा कि इमरजेंसी कब हटाई जाएगी. जनरल मुशर्रफ़ ने जब 1999 में नवाज़ शरीफ़ का तख्त पलट कर सत्ता पर क़ब्ज़ा किया था तब पाकिस्तान को पाँच साल के लिए कॉमनवेल्थ से निकाल दिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान की राजनीतिक रस्साकशी10 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस भरोसेमंद हैं मुशर्रफ़ः बुश11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस संसदीय चुनाव नौ जनवरी तक:मुशर्रफ़11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस भारत ने सीमा पर चौकसी बढ़ाई11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'चुनाव की घोषणा सकारात्मक क़दम'11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||