BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 दिसंबर, 2007 को 04:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पूरब की बेटी का क़त्ल'
भारतीय अख़बार

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की नृशंस हत्या से संबंधित ख़बरें और आत्घाती हमले के बाद के हालात बयाँ करती तस्वीरों से सभी भारतीय अख़बार पटे हुए हैं.

इस जघन्य हत्यकांड की जाँच पाकिस्तानी एजेंसियाँ शुरु कर चुकी हैं लेकिन लगभग सभी भारतीय अख़बारों ने आशंका जताई है कि इसके पीछे तालेबान या किसी अन्य चरमपंथी संगठन का हाथ हो सकता है.

अगर रिपोर्टों पर नज़र दौड़ाएँ सबसे बड़ी चिंता इस बात पर जताई गई है कि बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद पाकिस्तान में लोकतंत्र का क्या भविष्य होगा.

बेनज़ीर आठ वर्षों के निर्वासन के बाद पाकिस्तान लौटी थीं और उनकी पार्टी आठ जनवरी को होने वाले संसदीय चुनावों में शिरकत करने वाली थीं लेकिन अब स्थितियाँ बदल चुकी हैं.

 आम चुनावों की पूर्व संध्या पर बेनज़ीर भुट्टो की स्तब्धकारी हत्या ने पाकिस्तान को एक बार फिर इतिहास की उसी मनहूस रक्तमयी खोह के सामने लाकर खड़ा कर दिया है, जो पाकिस्तान के जन्म के बाद से ही उसकी क्रमिक विवशता रही है
दैनिक हिंदुस्तान

दैनिक हिंदुस्तान ने सुर्ख़ी लगाई है 'पूरब की बेटी का क़त्ल' और साथ ही छपी है बेनज़ीर की हत्या के ठीक पहले हुई रैली की तस्वीर जिसमें वो मुस्कुराती हुई अपने समर्थकों का अभिवादन कर रही हैं.

अख़बार ने हमले के पीछे तालेबान का हाथ होने की आशंका जताई है. पहले ही पन्ने पर छपे संपादकीय में कहा गया है, "आम चुनावों की पूर्व संध्या पर बेनज़ीर भुट्टो की स्तब्धकारी हत्या ने पाकिस्तान को एक बार फिर इतिहास की उसी मनहूस रक्तमयी खोह के सामने लाकर खड़ा कर दिया है, जो पाकिस्तान के जन्म के बाद से ही उसकी क्रमिक विवशता रही है."

एक उम्मीद का अंत

अंग्रेज़ी दैनिक 'द एशियन एज' की हेडलाइन है - ए होप इज लॉस्ट. बगल में ही बॉक्स में बेनज़ीर के पति आसिफ़ अली ज़रदारी का बयान जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी की हत्या के लिए सरकारी एजेंसियों को ज़िम्मेदार ठहराया है.

रावलपिंडी में गुरुवार को रैली के बाद बेनज़ीर आत्मघाती हमले का निशाना बनीं

अंदर के पन्नों पर पाकिस्तान से लगी भारतीय सीमा पर चौकसी बढ़ने की ख़बर और पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का बयान छपा है जिसमें उन्होंने बेनज़ीर की हत्या को पाकिस्तान में लोकतंत्र के लिए बड़ा आघात बताया है.

'द इंडियन एक्सप्रेस' में हत्या से पहले और बाद की तस्वीर प्रमुखता से छपी है. हेडलाइन है - बेनज़ीर किल्ड, पाक ऑन एज. इसमें हत्या और इसके बाद पाकिस्तान में भड़की हिंसा का ज़िक्र किया गया है.

दैनिक जागरण ने सुर्ख़ी लगाई है - बेनज़ीर की हत्या, जल उठा पाक. साथ ही ये ख़बर भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई है कि पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की हत्या के बाद भारत में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है.

अख़बार ने एक त्वरित टिप्पणी प्रकाशित की है जिसका शीर्षक है - क्या सबक लेगा पाकिस्तान? इसमें कहा गया है, "पाकिस्तान में पले आतंकवादियों ने कितने पाकिस्तानियों की बली ले ली, इसका हिसाब शायद मुशर्रफ़ सरकार नहीं रखना चाहेगी. एक पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला और उस हमले में उनकी मौत बहुत दुखद है लेकिन इस घटना पर आश्चर्य करने वाले बहुत कम होंगे."

बेनज़ीर की हत्या के बाद हिंसा भड़क उठी

अख़बार अपने संपादकीय में लिखता है कि बेनज़ीर की हत्या का असर पाकिस्तानी राजनीति में लंबी अवधि तक दिखाई देगा.

हिंदुस्तान टाइम्स का पहला पन्ना इसी ख़बर से पटा है. बैनर हेडलाइन है - बेनज़ीर शॉट डेड. अख़बार लिखता है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र की बेटी आत्मघाती हमले का शिकार बन गई हैं और देश राजनीतिक अस्थिरता और जेहादी हिंसा के चक्रव्यूह में फँस गया है.

जनसत्ता ने बेनज़ीर भुट्टे और आत्मघाती हमले के बाद की तस्वीर प्रमुखता से छापी है जिसमें बिखरी लाशों के बीच जीवित बचा एक व्यक्ति मुट्ठी भींचे चीत्कार रहा है.

बेनज़ीरस्थायित्व को चुनौती?
क्या बेनज़ीर की मौत पाकिस्तान की स्थायित्व के लिए चुनौती है ?
बेनज़ीरबेनज़ीर का जीवन
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो का जीवन सफ़र.
बेनज़ीर भुट्टोः जीवन का सफ़रबेनज़ीर का सफ़रनामा
बेनज़ीर भुट्टो की ज़िंदगी का सफ़र: तस्वीरों में
बेनज़ीर भुट्टोअंतिम संबोधन
बेनज़ीर भुट्टो का अंतिम संबोधन और कुछ अन्य बयान सुनिए.
बेनज़ीरबेनज़ीर पर विशेष
पाकिस्तानी नेता बेनज़ीर भुट्टो की आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सिंध में हंगामा, 11 लोगों की मौत
27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>