|
तय तारीख पर हों चुनाव:विपक्ष | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और नवाज़ शरीफ़ के दल दोनों ने कहा है कि वे चाहते हैं कि पाकिस्तान में संसदीय चुनाव आठ जनवरी को ही हों. बेनज़ीर भुट्टो की पार्टी पीपीपी ने कहा है कि संसदीय चुनाव को टाला न जाए. पार्टी के अधिकारियों का कहना है कि वे चुनाव के लिए तैयार हैं और किसी तरह की देरी नहीं चाहते. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने भी चुनाव करवाने की बात कही है. उन्होंने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ को तुरंत अपने पद से हट जाना चाहिए और एकीकृत सरकार बननी देनी चाहिए. इसके अलावा राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के समर्थन वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग ( क्यू) पहले से ही चुनावों को तय समय पर करवाने की हिमायत करता आ रहा है. इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता शाहज़ेब जिलानी का कहना है कि जब तीन बड़ी पार्टियां चुनावों में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं तो फिर ऐसे में चुनाव आयोग के समक्ष चुनावों का टालने का कोई बड़ा कारण नहीं दिखता है. चुनाव आयोग का फ़ैसला टला उधर पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने फ़िलहाल इस बात पर फ़ैसला टाल दिया है कि आठ जनवरी को होने वाले चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करवाए जाएँ या नहीं. सोमवार को चुनाव आयोग की बैठक हुई. बैठक के बाद आयोग ने कहा कि उसने पाकिस्तान के चारों प्रातों की सरकारों से रिपोर्ट माँगी है कि वो चुनाव के लिए कितनी तैयार हैं. पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की मौत के बाद हुई हिंसा में कई जगह मतपेटियाँ जल दी गईं. मतपत्रों की छपाई और उनके वितरण के काम में भी बाधा आई है. चुनावों की तय तारीख़ आठ जनवरी है लेकिन एक हमले में बेनज़ीर की मौत के बाद चुनावों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. हालांकि पर्यवेक्षकों का कहना है कि जिस तरह से बेनज़ीर की दिन दहाड़े हत्या की गई है उससे पाकिस्तान के अन्य नेताओं की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठ खड़े हुए हैं. इस बात पर भी बहस हो रही है कि असुरक्षित माहौल में चुनावों को कैसे अंजाम दिया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में चुनाव टालने के लिए दबाव बढ़ा30 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर का शव निकालने की पेशकश29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर हत्याकांड: सरकारी ब्यौरे पर सवाल29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हत्या की अंतरराष्ट्रीय जाँच की माँग28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||