BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 दिसंबर, 2007 को 01:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में चुनाव टालने के लिए दबाव बढ़ा
बेनज़ीर
कई हिस्सों में बेनज़ीर को श्रद्धांजलि दी जा रही है
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री की मौत के बाद जारी हिंसा को देखते हुए देश में आठ जनवरी को होने वाले संसदीय चुनाव को टालने के लिए दबाव बढ़ने लगा है.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश के हालात को देखते हुए अभी चुनाव नहीं कराए जा सकते. दूसरी तरफ़, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ पहले ही चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं.

चुनाव आयोग ने सोमवार को आपात बैठक बुलाई है जिसमें ताज़ा हालात का जायज़ा लिया जाएगा और यह भी फ़ैसला किया जाएगा कि आठ जनवरी को चुनाव करवाया जाए या नहीं.

अंतरिम सूचना मंत्री निसार मेमन ने बीबीसी को बताया कि चुनाव टालना है या नहीं, इसके बारे में फ़ैसला सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा.

इस बीच, बेनज़ीर की मौत के कारणों पर आए सरकारी बयान को लेकर उठे विवाद के बाद सरकार ने कहा है कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री का परिवार और पार्टी चाहेगी तो सरकार उनका शव क़ब्र से निकालने को भी तैयार है ताकि उनका पोस्टमार्टम किया जा सके.

अस्थिरता का माहौल

बेनज़ीर की हत्या के बाद पिछले तीन दिनों से जारी हिंसा में 38 लोगों की जानें जा चुकी हैं.

उपद्रवियों ने सैंकड़ों दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और यहाँ तक कि चुनाव कार्यालयों में आग लगा दी.

शनिवार को भी मुख्य शहरों में सन्नाटा छाया रहा और सड़कों पर यातायात न के बराबर दिखा.

राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने हिंसा फैलाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्ती बरतने के आदेश दिए हैं.

ऐसी परिस्थितियों में चुनाव कराना मुश्किल साबित हो सकता है.

बेनज़ीरबेनज़ीर पर विशेष
पाकिस्तान की नेता बेनज़ीर भुट्टो के निधन पर बीबीसी हिंदी की विशेष पेशकश.
पाकिस्तानबेनज़ीर के बाद..
फिर सारा ध्यान मुशर्रफ़ पर है और चुनावों को लेकर संशय की स्थिति बन गई है.
भारतीय अख़बार'एक उम्मीद का अंत'
भारतीय अख़बारों ने बेनज़ीर की हत्या के बाद पाकिस्तान के भविष्य पर चिंता जताई.
इससे जुड़ी ख़बरें
थार एक्सप्रेस रद्द करने का फ़ैसला
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हत्या की अंतरराष्ट्रीय जाँच की माँग
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर हत्याकांड में नया मोड़
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर सुपुर्द-ए-ख़ाक
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>