|
वज़ीरिस्तान में '90 चरमपंथी' मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि उसके सैनिकों ने दक्षिणी वज़ीरिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान सीमा के निकट दो अलग-अलग स्थानों पर हुई लड़ाई में कम से कम 90 चरमपंथियों को मार दिया है. एक सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने कहा है कि सैनिकों ने कम से कम साठ ऐसे चरमपंथियों को मार दिया जो सेना के एक क़िले पर हमला करने की तैयारी कर रहे थे. पाकिस्तान की सरकारी एजेंसी एपीपी ने कहा है कि सैनिकों का एक दल स्थानीय समय के अनुसार क़रीब साढ़े बारह बजे झंडोला वाना सड़क पर जा रहा था जब उस पर चग़मलाई की तरफ़ से छोटे हथियारों और रॉकेटों से हमला किया गया. एजेंसी के अनुसार सैनिकों ने इस हमले के जवाब में कार्रवाई की और उसके बाद चरमपंथियों के साथ लगभग एक घंटा चली भीषण लड़ाई में अनेक चरमपंथी मारे गए. एजेंसी ने कहा है कि मारे गए चरमपंथियों की निश्चित संख्या का तो पता नहीं चला है लेकिन अनुमान लगाया जाता है कि कम से कम 30 चरमपंथी मारे गए. एपीपी के अनुसार इस लड़ाई में चार सुरक्षाकर्मी ज़ख़्मी हुए हैं और दो वाहनों को नुक़सान पहुँचा है. पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि एक अन्य घटना में कम से कम 60 चरमपंथियों को उस समय मार दिया गया जब वे एक क़िले पर हमला करने की तैयारी कर रहे थे. प्रवक्ता ने कहा कि सैनिकों ने चमरंपथियों के साथ इस लड़ाई में तोपखाने, मोर्टारों और छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया. इस लड़ाई में 50 से 60 चरमपंथी मारे गए और बाक़ी भाग गए. प्रवक्ता ने कहा कि इस लड़ाई में सेना को कोई नुक़सान नहीं हुआ. इन ख़बरों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है. सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिपला तोई में क़िले पर चरमपंथियों के क़ब्ज़ा करने की जो ख़बरें मीडिया रिपोर्टों में आई थीं वे सच नहीं है और उस क़िले पर अब भी सरकारी सैनिकों का क़ब्ज़ा है. संवाददाताओं का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान से मिलने वाली सीमा के नज़दीकी इलाक़ों में चरमपंथी अब पाकिस्तानी सेना को खुली चुनौती देने लगे हैं. इन सीमावर्ती इलाक़ों में तालेबान समर्थक चरमपंथी और अल क़ायदा के चरमपंथी काफ़ी बड़ी संख्या में सक्रिय बताए जाते हैं. बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि सैकड़ों चरमपंथियों ने दक्षिणी वज़ीरिस्तान के सरारोघा में एक क़िले पर हमला करके उस पर कुछ समय के लिए क़ब्ज़ा कर लिया था. चरमपंथियों के उस हमले में सात सैनिक मारे गए थे और लगभग 15 लापता हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'चरमपंथियो ने किले पर क़ब्ज़ा छोड़ा'16 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'वज़ीरिस्तान में 30 चरमपंथी मारे गए'07 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस तीन पाकिस्तानी सैनिकों के शव मिले04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'अठारह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए'17 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाक सेना की क़बायली इलाक़े में कार्रवाई07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||