|
बेनज़ीर हत्याकांड की जाँच में नया मोड़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक गिरफ़्तार किए गए एक लड़के ने स्वीकार किया है कि वो उस टीम का हिस्सा था जिसे विपक्षी नेता बेनज़ीर भुट्टो की हत्या करने के लिए कहा गया था. 27 दिसंबर को बेनज़ीर की हत्या के बाद पहली बार इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी हुई है. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इस लड़के ने स्वीकार किया है कि वो उस रिज़र्व टीम का हिस्सा था जिसे बेनज़ीर की हत्या का पहला प्रयास विफल होने पर दोबारा हमला करना था. लेकिन स्थानीय अख़बारों का कहना है कि जाँचकर्ता इस बालक के दावों का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर रहे हैं. अधिकारियों ने इस 15 वर्षीय लड़के का नाम सार्वजनिक नहीं किया है. इसे सरहदी सूबे से गिरफ़्तार किया गया था. उसके साथ एक और चरमपंथी को भी गिरफ़्तार किया गया जो उम्र में उससे बड़ा है. बैतुल्ला का नाम अधिकारियों के मुताबिक इस लड़के ने ये बताया है कि बेनज़ीर की हत्या के पीछे तालेबान कमांडर बैतुल्ला महसूद का हाथ था. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने भी बेनज़ीर की हत्या के लिए बैतुल्ला को ही ज़िम्मेदार ठहराया है. यहाँ तक कि अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए ने भी अपनी जानकारी के आधार पर बैतुल्ला को ही हत्या के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तान के गृह सचिव कमाल शाह का कहना है कि अब जाँचकर्ता उस लड़के के साथ पकड़े गए दूसरे चरमपंथी से पूछताछ करेंगे. हालाँकि बैतुल्ला के प्रवक्ता ने कहा था कि बेनज़ीर की हत्या से उनका कोई लेना-देना नहीं है और वो महिलाओं पर हमले करने में विश्वास नहीं रखते. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'हत्या की जाँच संयुक्त राष्ट्र से नहीं'12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी सेना को मुशर्रफ़ की चेतावनी11 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मीडिया निजता का सम्मान करे: बिलावल08 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'मौत के लिए बेनज़ीर ख़ुद ज़िम्मेदार'05 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर हत्याकांड में नया मोड़28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस क्या बेनज़ीर थीं पाकिस्तान की इंदिरा?29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर भुट्टो की हत्या27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||