|
पाक हमले में 12 'चरमपंथी' मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अधिकारियों ने कहा है कि पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत में एक मिसाइल हमले में कम से कम 12 संभावित चरमपंथी मारे गए हैं. एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि यह हमला उत्तरी वज़ीरिस्तान के खुशाली तोरिखेल गाँव में आधी रात के समय हुआ. पाकिस्तानी सेना के अनुसार इस बीच दक्षिण वज़ीरिस्तान में सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच हुई लड़ाई में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई. यह लड़ाई बानू ज़िले में हथियारबंद चरमपंथियों के स्कूली बच्चों को बंधक बनाने और उन्हें छोड़ देने के एक दिन बाद हुई. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से बताया कि सोमवार रात को एक अज्ञात दिशा से एक मिसाइल आई जिसने एक घर को ध्वस्त कर दिया. इस हमले में 12 लोग मारे गए. एजेंसी के मुताबिक, गुप्तचर अधिकारियों ने कहा कि मारे गए लोग तालेबान समर्थक चरमपंथी थे लेकिन स्थानीय निवासियों ने कहा कि मारे गए लोग क़बायली थे जो मीर अली कस्बे के बाहरी इलाके में स्थित एक गाँव में एक स्थानीय बुज़ुर्ग के घर पर ठहरे हुए थे. एक सैनिक की मौत सेना ने कहा कि इस बीच दक्षिण वज़ीरिस्तान क्षेत्र में शीशमवन गाँव में ताज़ा लड़ाई होने का पता लगा है. इस लड़ाई में एक सैनिक की मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को हुई लड़ाई में कितने लोग मारे गए हैं, इस बारे में पता नहीं लग सका है. उन्होंने कहा कि सैनिकों ने क्षेत्र से 12 चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया है और सैनिकों ने शीशमवन क्षेत्र में मोर्चा संभाल लिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें वज़ीरिस्तान में 40 चरमपंथी मारे गए24 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में लड़ाई, अनेक हताहत22 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में '90 चरमपंथी' मारे गए18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक सैनिक 'एक और क़िला छोड़कर भागे'17 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथियो ने किले पर क़ब्ज़ा छोड़ा'16 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में कबायली नेताओं की हत्या07 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||