|
मिसाइल हमले पर पाकिस्तान का विरोध | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसने अफ़ग़ानिस्तान से सटे कबायली इलाक़े में अमरीकी सेना की ओर से मिसाइल दागने पर विरोध जताया है. पाकिस्तानी सेना के एक प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने बीबीसी को बताया कि उनकी जाँज से पता चला है कि ये मिसाइल एक मानवरहित विमान से दागा गया. अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को हुए इस हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए. मिसाइल हमला बाजौर में एक तालेबान समर्थक चरमपंथी नेता को निशाना बना कर किया गया था. इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने भी इस हमले की निंदा की थी और कहा था कि इसमें निर्दोष लोगों की जानें गईं. संवाददाताओं का कहना है कि इस वर्ष मानवरहित विमानों से पाकिस्तान के कबायली इलाक़ों में अल क़ायदा और तालेबान के संदिग्ध ठिकानों पर कई बार हमले किए गए हैं. अनुमति नहीं ली गई पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का कहना था, "अमरीका ने इस हमले की ना कोई सूचना दी और ना ही कोई अनुमति ली थी." उन्होंने कहा, "हमने अमरीकी अधिकारियों से सख़्त लहजे में अपना विरोध जता दिया है." ये हमला उसी दिन हुआ जिस दिन पाकिस्तानी सेना और तालेबान समर्थक विद्रोहियों के बीच बंधकों की अदला-बदली हुई थी. ये क़दम इलाक़े में शांति लाने की कोशिश के तहत उठाया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में कई हताहत16 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में 12 की मौत28 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में 'संघर्षविराम' की घोषणा07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक हमले में 12 'चरमपंथी' मारे गए29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में लड़ाई, अनेक हताहत22 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक सैनिक 'एक और क़िला छोड़कर भागे'17 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||