BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 13 फ़रवरी, 2008 को 10:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान ने किया मिसाइल परीक्षण
हत्फ़ मिसाइल (फ़ाइल फ़ोटो)
1998 के परमाणु परीक्षणों के बाद से मिसाइल परीक्षण की होड़ लग गई है
पाकिस्तानी सेना ने कहा कि उसने बुधवार को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम कम दूरी तक मार करने वाली हत्फ़-III मिसाइल का परीक्षण किया है.

परीक्षण के मौक़े पर सेना अधिकारियों और वैज्ञानिकों के साथ पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद मियाँ सूमरो और सेना प्रमुख परवेज़ अशफ़ाक कयानी भी मौजूद थे.

समाचार एजेंसियों के अनुसार सूमरो ने उपस्थित लोगों से कहा कि उनका देश क्षेत्र में शांति चाहता है लेकिन 'शांति ताक़त से आती है और कमज़ोरी हमलावरों को आमंत्रित करती है.'

हत्फ़-III के परीक्षण के साथ ही हाल के हफ़्तों में पाकिस्तानी मिसाइलों के परीक्षण की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

इससे पहले पाकिस्तान ने शाहीन-एक और ग़ौरी मिसाइल का परीक्षण किया था.

सेना के बयान में यह तो बताया गया है कि उसके 'स्ट्रैटिजीक कमांड' ने 290 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम गज़नवी का परीक्षण किया है लेकिन परीक्षण स्थल का खुलासा नहीं किया गया है.

सेना का कहना है कि इस परीक्षण के साथ ही सेना के 'स्ट्रैटिजीक कमांड' का शीतकालीन परीक्षण समाप्त हो गया.

रिश्तों में सुधार

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मोहम्मद मियाँ सूमरो
अपनी सुरक्षा के लिए पाकिस्तान वह सब करेगा जो ज़रूरी होगा. शांति ताक़त से आती है और कमज़ोरी हमले को बुलावा देता है

प्रधानमंत्री सूमरो के हवाले से कहा गया है, "शांति ताक़त से आती है और कमज़ोरी हमले को बुलावा देता है."

उन्होंने कहा, "हम मज़बूत पारंपरिक और अपारंपरिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और देश की सुरक्षा के लिए वह सब किया जाएगा जो ज़रुरी होगा."

पड़ोसी देश भारत के परमाणु परीक्षण का ज़वाब देने के लिए 1998 में पाकिस्तान ने भी ऐसा ही परीक्षण किया और परमाणु शक्ति संपन्न देशों की सूची में शामिल हो गया.

पाकिस्तान ने उसी साल परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम अपनी पहली मिसाइल का भी परीक्षण किया था.

तब से दोनों देश नियमित तौर पर मिसाइलों का परीक्षण करते आ रहे हैं.

फ़रवरी 2007 में दोनों ने परमाणु हथियार के आपसी ख़तरों को कम करने के लिए एक समझौता भी किया है.

समझौते के मुताबिक दोनों देश एक-दूसरे को बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण कार्यक्रम के बारे में बताते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत ने किया मिसाइल का परीक्षण
14 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान ने 'हत्फ़-7' का परीक्षण किया
11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मिसाइल सुरक्षा प्रणाली का परीक्षण
06 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बमवर्षक विमान में परमाणु मिसाइल!
05 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
भारत ने किया ब्रह्मोस का सफल परीक्षण
22 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>