|
पाकिस्तान ने 'हत्फ़-7' का परीक्षण किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की सेना का कहना है कि उसने बाबर श्रेणी की क्रूज़ मिसाइल हत्फ़-7 का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर है और यह आसानी से दिल्ली तक मार कर सकती है. ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. भारत की ओर से फ़िलहाल इस परीक्षण पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस परीक्षण से पाकिस्तान की रणनीतिक क्षमता और राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी और रणनीतिक परियोजनाओं को पूरा करने में पूरा सहयोग देने का वादा किया. पाकिस्तान ने इस श्रेणी की मिसाइल का सबसे पहला परीक्षण सन् 2005 में किया था. हालांकि दोनों देश इसकी पूर्व सूचना एक-दूसरे को देते हैं. लेकिन पाकिस्तान की ओर से भारत को जानकारी दिए जाने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. पाकिस्तान ने 1980 के दशक में हत्फ़-1 और हत्फ़-2 का विकास किया था और इसी के साथ पाकिस्तान का ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाला मिसाइल कार्यक्रम शुरू हुआ था. हत्फ़-1 और हत्फ़-2 की मारक दूरी 80 किलोमीटर, हत्फ़-3 की 300 और हत्फ़-4 की मारक क्षमता 400 किलोमीटर तक है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान ने हत्फ़-8 का परीक्षण किया25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने किया 'हत्फ़-7' का परीक्षण26 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने शाहीन-2 का परीक्षण किया23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने किया मिसाइल परीक्षण03 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाक ने हत्फ़-3 मिसाइल का परीक्षण किया09 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने किया शाहीन-2 का परीक्षण19 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||