|
पाकिस्तान ने किया मिसाइल परीक्षण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सशस्त्र बलों का कहना है कि उन्होंने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम, सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की एक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. परीक्षण के सफल होने पर पाकिस्तानी सेना ने कहा कि इससे स्पष्ट हो गया है कि तैयार की गई मिसाइल का 'डिज़ाइन' सही है. ये नहीं बताया गया है कि ये परीक्षण कहाँ किया गया. ये हत्फ़-2 अबदाली बैलिस्टिक मिसाइल है जो 200 किलोमीटर की दूरी तक मार करने की क्षमता रखती है. महत्वपूर्ण है कि भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की दिल्ली में हाल में हुआ बैठक में एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे जिसके तहत क्षेत्र में किसी ग़लतफ़हमी या दुर्घटना के कारण परमाणु युद्ध के ख़तरों को कम करने पर सहमति बनी थी. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह ही एक लंबी दूरी की मिसाइल शाहीन-2 का परीक्षण किया था. शाहीन-2 मिसाइल 2000 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता रखती है. उस मिसाइल का पिछले वर्ष फ़रवरी में परीक्षण किया गया था. भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देशों की ओर से पिछले दशकों में मिसाइल परीक्षण होते रहे हैं. इनमें से कई मिसाइलें परमाणु हमले करने में सक्षम हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान ने शाहीन-2 का परीक्षण किया23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण23 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस भारत ने अग्नि-3 का परीक्षण किया09 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'पृथ्वी' का एक और सफल परीक्षण 11 जून, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को हार्पून मिसाइलें01 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||