|
त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने रविवार को कम दूरी तक मार करने वाली त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. ये मिसाइल पूरी तरह भारतीय तकनीकी जानकारी से बनाई गई है. तीन मीटर लंबी और दो मीटर चौड़ी ये मिसाइल धरती से आसमान में नौ किलोमीटर तक मार कर सकता है. भारत के पूर्वी तट पर भुवनेश्वर से 180 किलोमीटर दूर स्थित चांदीपुर अंतरिम परीक्षण रेंज से इस मिसाइल का परीक्षण एक मोबाइल लॉंचर के ज़रिए किया गया. मोबाइल मिसाइल लॉंचर से चलाई गई इस मिसाइल से एक माइक्रो-लाइट विमान को निशाना बनाया गया. महत्वपूर्ण ये है कि इस मिसाइल का इस्तेमाल थल सेना, नौसेना और वायुसेना, सभी कर सकते हैं. इससे पहले नौसेना इस मिसाइल का इस्तेमाल समुद्र से आसमान में उड़ान भरते लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए कर चुकी है. भारत समय-समय पर मिसाइल परीक्षण करता है. लेकिन हाल में उसका अग्नी-III मिसाइल परीक्षण असफल रहा था. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने पृथ्वी मिसाइल का परीक्षण किया19 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस 'आकाश' का एक और परीक्षण | भारत और पड़ोस भारत की परमाणु यात्रा | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||