|
पाक ने एक और मिसाइल परीक्षण किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने सोमवार को लंबी दूरी तक मार करने वाली शाहीन मिसाइल का एक सप्ताह में दूसरा परीक्षण किया है. सेना ने एक बयान में कहा है कि हत्फ़-6 (शाहीन-II) का अभ्यास के दौरान सफल परीक्षण किया गया. परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम इस मिसाइल की मारक क्षमता लगभग दो हज़ार किलोमीटर है. भारत और पाकिस्तान दोनों देश नियमित तौर पर मिसाइलों का परीक्षण करते आ रहे हैं. फ़रवरी, 2007 में दोनों ने परमाणु हथियार के आपसी ख़तरों को कम करने के लिए एक समझौता भी किया था. समझौते के मुताबिक दोनों देश एक-दूसरे को मिसाइलों के परीक्षण कार्यक्रम के बारे में बताते हैं. ग़ौरतलब है कि भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अगले महीने पाकिस्तान की यात्रा पर जाने वाले हैं. पाकिस्तान ने 1980 के दशक में हत्फ़-1 और हत्फ़-2 का विकास किया और इसी के साथ पाकिस्तान का ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाला मिसाइल कार्यक्रम शुरू हुआ था. हत्फ़-1 और हत्फ़-2 की मारक दूरी 80 किमी, हत्फ़-3 की 300 किमी और हत्फ़-4 की मारक क्षमता 400 किलोमीटर तक है. जबकि पाकिस्तान की शाहीन श्रेणी की मिसाइलों में शाहीन-1 की मारक क्षमता 1000-1500 किलोमीटर है और शाहीन-2 लगभग दो हज़ार किलोमीटर तक मार कर सकती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण23 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में 12 की मौत28 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस भारत ने किया मिसाइल का परीक्षण14 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने 'हत्फ़-7' का परीक्षण किया11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मिसाइल सुरक्षा प्रणाली का परीक्षण06 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने हत्फ़-8 का परीक्षण किया25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस भारत ने किया ब्रह्मोस का सफल परीक्षण22 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||