|
अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने रविवार को ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाली अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया. ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. इस मिसाइल का परीक्षण उड़ीसा के तट पर 'व्हीलर्स द्वीप' पर किया गया. मिसाइल के परीक्षण से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अग्नि-1 मिसाइल का ये दूसरा परीक्षण था. पिछली बार इस मिसाइल का परीक्षण 5 अक्तूबर 2007 में इसी द्वीप पर किया गया था. ये मिसाइल पूरी तरह भारत में निर्मित मिसाइल है और ये 700-800 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है. अग्नि-1 को मोबाइल लॉन्चर के ज़रिए भी छोड़ा जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि रविवार को परीक्षण के दौरान इसे भारतीय समय के अनुसार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर 'लॉन्च कॉम्प्लेक्स नंबर' चार से छोडा़ गया. 15 मीटर लंबी इस अग्नि-1 मिसाइल का वज़न तक़रीबन 12 टन है. ये अपने साथ 1000 किलोग्राम का परमाणु हथियार भी ले जा सकती है. परीक्षण के दौरान नए बने 'स्ट्रेटिजिक फ़ोर्स कमांड' के अलावा 'डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइज़ेशन' यानी डीआरडीओ के वैज्ञानिक भी मौजूद थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें अग्नि-III मिसाइल का सफल परीक्षण12 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण23 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस भारत की समुद्री मिसाइल का परीक्षण26 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस भारत अंतरिक्ष कमान स्थापित करेगा29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने किया मिसाइल परीक्षण13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||