|
भारत की समुद्री मिसाइल का परीक्षण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने अपनी ऐसी पहली मिसाइल का परीक्षण किया है जो समुद्र में से दागी जा सकती है और जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. सबमरीन लाँच्ड बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) सागरिका को मंगलवार को विशाखापत्तनम के तटीय क्षेत्र से छोड़ा गया. यह मिसाइल 700 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है. इस तरह की मिसाइलें अभी तक सिर्फ़ चार देशों - अमरीका, रूस, चीन और फ्रांस के ही पास थी. यह बैलिस्टिक मिसाइल है जिसे पानी के भीतर चल रही पनडुब्बी से आसमान की तरफ़ दागा जा सकता है. भारत के रक्षा शोध और विकास संस्थान यानी डीआरडीओ के सूत्रों ने कहा, "यह परीक्षण कामयाब रहा." यह परीक्षण दोपहर बाद क़रीब एक बजे किया गया. इस मिसाइल का यह पहला पूर्ण परीक्षण था और इससे पहले इसके तीन से चार अभ्यास परीक्षण किए गए थे. इस मिसाइल के परीक्षण के साथ ही भारत ने आकाश, सतह और समुद्री सतह के बाद अब पानी के भीतर से भी मिसाइल दागने की क्षमता हासिल कर ली है. भारत के पास मिराज और जगुआर विमानों के ज़रिए परमाणु हथियार गिराने की क्षमता पहले से ही मौजूद है. सतह से सतह तक मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल है. मध्य और लंबी दूरी तक मार करने वाली अग्नि मिसाइल के एक, दो और तीन संस्करणों का परीक्षण किया जा चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रह्मोस को शामिल करने की तैयारी21 जून, 2007 | भारत और पड़ोस भारत ने किया ब्रह्मोस का सफल परीक्षण22 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'मिसाइल कार्यक्रम किसी के ख़िलाफ़ नहीं'14 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस भारत में 'अस्त्र' मिसाइल का सफल परीक्षण25 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'सेना को मिलेगी मिसाइलरोधी प्रणाली'04 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'पृथ्वी मिसाइलें सफलतापूर्वक टकराईं'27 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भारत ने किया पृथ्वी मिसाइल का परीक्षण 19 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण23 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||