BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 अप्रैल, 2007 को 17:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मिसाइल कार्यक्रम किसी के ख़िलाफ़ नहीं'
एके एंटनी
एंटनी ने वैज्ञानिकों की जम कर तारीफ़ की
भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने ज़ोर देकर कहा है कि भारत का मिसाइल कार्यक्रम किसी देश के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि आत्मरक्षा के लिए है.

हाल ही में भारत ने तीन हज़ार किलोमीटर तक मार करने वाले अग्नि-3 मिसाइल का परीक्षण किया है.

बंगलौर में पत्रकारों से बातचीत में रक्षा मंत्री ने कहा कि वैज्ञानिक इसका फ़ैसला करेंगे कि अग्नि-3 मिसाइल को काम के लायक़ बनाने में कितने और परीक्षणों की आवश्यकता पड़ेगी.

एके एंटनी ने कहा, "ऐसे परीक्षण जारी रहेंगे. हम अग्नि मिसाइलों का परीक्षण करते रहेंगे. हमारा मिसाइल कार्यक्रम किसी देश के ख़िलाफ़ नहीं है."

गुरुवार को ही भारत ने अग्नि-3 मिसाइल का परीक्षण किया था, जो तीन हज़ार किलोमीटर तक मार कर सकता है.

प्रशंसा

रक्षा मंत्री ने वैज्ञानिकों की जम कर तारीफ़ की और कहा कि अग्नि-3 के परीक्षण ने यह साबित कर दिया है कि जब भी जैसी ज़रूरत पड़ी वैज्ञानिक मिसाइल बना सकते हैं.

हाल ही में अग्नि-3 का सफल परीक्षण हुआ है

मिसाइल कार्यक्रम के बारे में राजनीतिक इच्छाशक्ति पर जब पत्रकारों ने सवाल पूछे तो रक्षा मंत्री ने कहा, "भारत के पास हमेशा से मिसाइल कार्यक्रम को लेकर इच्छाशक्ति रही है. हम इसे प्रदर्शित नहीं करना चाहते."

एके एंटनी ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अग्नि-1 और अग्नि-2 मिसाइल सही समय पर सेना को सौंपे जाएँगे. उन्होंने यह भी कहा कि इसमें देरी नहीं की जाएगी.

नौ महीने पहले अग्नि-3 मिसाइल का परीक्षण नाकाम हो गया था. लेकिन रक्षा मंत्री का कहना था कि इससे देश के वैज्ञानिक निराश नहीं हुए थे.

पड़ोसी देशों ख़ासकर चीन से रिश्तों के बारे में रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमा पर स्थिति पहले से बेहतर है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ विवादित मसलों पर बातचीत जारी रहेगी.

पृथ्वी मिसाइलमिसाइलरोधी प्रणाली
सारस्वत ने कहा है कि भारत जल्द ही मिसाइलरोधी प्रणाली तैयार कर लेगा
'नाम बदनाम न करो'
अफ़ग़ानिस्तान ने कहा कि पाक मिसाइल उनके नायकों को बदनाम कर रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
अग्नि-III मिसाइल का सफल परीक्षण
12 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
'आकाश' मिसाइल के दो सफल परीक्षण
28 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
'भारत अग्नि-3 का परीक्षण करेगा'
17 मई, 2005 | भारत और पड़ोस
भारत ने अग्नि-2 का परीक्षण किया
29 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
भारत ने अग्नि का परीक्षण किया
04 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस
'शाहीन-2' का सफल परीक्षण
09 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस
भारत पाकिस्तान की मिसाइलों की होड़
14 अक्तूबर, 2003 को | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>