|
'आकाश' मिसाइल के दो सफल परीक्षण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने शनिवार को कम दूरी की मिसाइल 'आकाश' का दो बार परीक्षण किया है. समाचार माध्यमों के अनुसार बालासोर से 15 किलोमीटर दूर इंटेरिम टेस्ट रेंज से ये मिसाइल छोड़े गए. आकाश मिसाइल केवल 5.6 मीटर लंबा है और 25 किलोमीटर तक मार कर सकता है. ज़मीन से हवा में मार करनेवाला ये मिसाइल 60 किलोग्राम तक का भार ले जाने में सक्षम है. दोनो मिसाइलों को दोपहर को छोड़ा गया. इनका लक्ष्य था आसमान में घूमते टोही विमान के साथ जुड़ी कुछ चीज़ों को निशाना बनाना और मिसाइलों ने ये सफलतापूर्वक पूरा किया. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि भारत ने पड़ोसी देशों को इन मिसाइलों के परीक्षण के बारे में पूर्व जानकारी दी थी या नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें क्यों चिंतित है दुनिया? | भारत और पड़ोस भारत, पाक के मिसाइल परीक्षण26 मार्च, 2003 | पहला पन्ना भारत की परमाणु क्षमता | भारत और पड़ोस नाम ग़ौरी-ग़ज़नवी ही क्यों?10 मई, 2003 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||