BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 मार्च, 2007 को 10:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत में 'अस्त्र' मिसाइल का सफल परीक्षण
शाहीन मिसाइल
पाकिस्तान ने पिछले महीने 2000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली शाहीन-2 का परीक्षण किया था
भारत के रक्षा मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार रविवार को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल 'अस्त्र' का सफल परीक्षण किया गया है.

हवा से हवा में मार करने वाली यह मिसाइल कम दूरी पर हमला करने में सक्षम होगी.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक यह मिसाइल क़रीब 20 से 80 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को मार सकेगी.

मिसाइल का परीक्षण उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से क़रीब 200 किलोमीटर दूर स्थित चांदीपुर में किया गया. इस मिसाइल को भारत में ही विकसित किया गया है.

जानकारी के मुताबिक इस मिसाइल का प्रयोग भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों से होने वाले हमलों में किया जाएगा.

एजेंसियों के मुताबिक इस श्रेणी की मिसाइलें कम देशों के पास ही हैं.

परीक्षणों की होड़

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान और भारत की ओर से पिछले कुछ वर्षों के दौरान एक के बाद एक मिसाइलों का परीक्षण किया जाता रहा है.

इसी वर्ष फ़रवरी में भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण किया था जिसके बाद पाकिस्तान ने एक लंबी दूरी की मिसाइल शाहीन-2 का परीक्षण किया था.

शाहीन-2 मिसाइल 2000 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता रखती है.

इसी महीने की शुरुआत में पाकिस्तान ने एक और मिसाइल का परीक्षण किया था और अब भारत ने इस ताज़ा परीक्षण के बाद एक और मिसाइल तैयार करने में सफलता पा ली है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान ने किया मिसाइल परीक्षण
03 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान ने शाहीन-2 का परीक्षण किया
23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत ने ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया
04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत अंतरिक्ष कमान स्थापित करेगा
29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>