BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 जुलाई, 2008 को 06:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में होगी चरमपंथ पर बहस
पाकिस्तान कबाइली इलाक़ा
पिछले दिनों पाकिस्तान पर अमरीका और अफ़ग़ानिस्तान की तरफ़ से काफ़ी दबाव बढ़ा है
पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि इस्लामी चरमपंथ से निपटने के लिए आम राय तैयार करने के मक़सद से संसद में बहस कराई जाएगी.

पाकिस्तान सरकार की सूचना एवं प्रसारण मंत्री शीरी रहमान ने बताया कि जनमत तैयार करने के लिए संसद में इस मसले पर बहस कराई जा सकती है.

चरमपंथियों की तरफ़ से लगातार मिल रही चुनौतियों पर पाकिस्तान की गठबंधन सरकार के कई वरिष्ठ सदस्यों ने बुधवार को इस्लामाबाद में एक बैठक की.

पिछले दिनों अमरीका और अफ़ग़ानिस्तान की तरफ़ से पाकिस्तान की आलोचना की गई है. जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान सरकार चरमपंथियों से निपटने के लिए सख्त कदम नहीं उठा रही है.

कुछ दिनों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी अपनी पहली अमरीका यात्रा पर जाने वाले हैं. उससे पहले सभी वरिष्ठ नेताओं ने चरमपंथ के मुद्दे पर चर्चा की.

क़बाइली नेताओं से बात

शीरी रहमान ने बताया कि चरमपंथियों गतिविधियों पर काबू पाने के लिए क़बाइली इलाक़ों में लोगों से बात करनी होगी. उन्होंने कहा कि सेना इसका कोई हल नहीं है.

इस बैठक में मौजूद गठबंधन के सभी नेताओं ने एक बार फिर दोहराया कि पाकिस्तान की सीमा के अंदर किसी भी तरह की आतंकवादी हमले और विदेशी सेनाओं के किसी भी तरह के हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

शीरी रहमान ने बताया कि बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक स्थायित्व सबसे पहले है और किसी को भी इससे खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.

अमरीका का दबाव

इसी महीने अमरीका के रक्षा सचिव रॉबर्ट गेट्स ने कहा था कि वो अफ़ग़ानिस्तान में सेना की अतिरिक्त टुकड़ी भेजना चाहते हैं ताकि अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान की तरफ़ से हो रही चरमपंथी घुसपैठ को रोका जा सके.

पिछले दिनों ही अमरीकी कांग्रेस में एक बिल भी पेश किया गया था जिसमें सिफ़ारिश की गई थी कि पाकिस्तान में नागरिक करार को बढ़ाने के लिए अमरीकी मदद को तीन गुना कर दिया जाए और दोनों देशों के पारंपरिक सैन्य समझौतों से पीछे हट जाया जाए.

अमरीका का ये क़दम उस झुंझलाहट को भी दर्शाता है जिसमें पाकिस्तान ने तालेबान समर्थित चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कोई सख़्त क़दम नहीं उठाया. ये चरमपंथी पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर अपनी गतिविधियाँ चलाते रहते हैं.

वैसे अमरीका इस बात पर भी नज़र रखे हुए है जिसमें पाकिस्तान केंद्र सरकार प्रशासित कबाइली इलाक़ों में शांति समझौते कर रहा है.

अफ़ग़ानिस्तानअफ़ग़ान स्थिति!
एक अमरीकी अध्ययन में अफ़ग़ानिस्तान में युद्ध की स्थिति पर चिंता..
अमरीकी फ़ौजसैनिक भेजेगा अमरीका
तालेबान से लड़ने के लिए अमरीका 3,200 सैनिक अफ़ग़ानिस्तान भेजेगा
एक अफ़ग़ानअसुरक्षित होते अफ़ग़ान
अफ़ग़ानिस्तान में आत्मघाती हमलों ने लोगों को भयभीत कर दिया है.
फ़हमीदा मिर्ज़ापहली महिला स्पीकर
पाकिस्तानी संसद में फ़हमीदा मिर्ज़ा को स्पीकर पद की शपथ दिलाई गई है
आसिफ़ अली जरदारी'कश्मीर' बाद में
ज़रदारी ने कहा कि अभी कश्मीर विवाद को दरकिनार कर देना चाहिए
साठ साल का इतिहास
पाकिस्तान बनने के बाद से अब तक आए उतार-चढ़ाव पर एक नज़र डालिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीकी सैनिकों ने चौकी छोड़ी
16 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान में अतिरिक्त तैनाती
16 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
तालेबान का जाने माने होटल पर हमला
14 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>