|
तालेबान का जाने माने होटल पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित एक जाने माने सेरेना होटल पर सोमवार को आत्मघाती हमला हुआ जिसमें कम से कम सात लोग मारे गए हैं. ख़बरों के अनुसार मरनेवालों में चार विदेशी नागरिक हैं. इस होटल का इस्तेमाल अफ़ग़ानिस्तान के दौरे पर आने वाले राजनयिक और अंतरराष्ट्रीय राहतकर्मी करते हैं. अफ़ग़ानिस्तान सरकार के गृह मंत्रालय का कहना है कि हमले की शुरुआत होटल के गेट पर आत्मघाती हमले से हुई. इसके बाद एक और धमाका हुआ और फिर गोलीबारी की गई. होटल में ठहरे एक मेहमान ने बीबीसी को बताया कि पहले बड़ा धमाका हुआ जिसके बाद गोलीबारी हुई. तालेबान का दावा तालेबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उनके चार लड़ाकों ने होटल पर हमला किया था. तालेबान के प्रवक्ता ज़दीउल्ला मुजाहिद ने बीबीसी को बताया कि हमला करने वाले चारों तालेबान लड़ाके आत्मघाती हमलावर थे, उनके पास ग्रेनेड और कलाशनिकोव थे. प्रवक्ता के मुताबिक चारों हमलावरों में से एक होटल में विस्फोटक उड़ाने में सफल रहा जबकि बाक़ी भाग गए. इस होटल में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहते हैं. होटल में अफ़ग़ानिस्तान में नॉर्वे के राजदूत और नॉर्वे के दूतावास से कुछ लोग मौजूद थे. लेकिन उन्हें कोई नुक़सान नहीं पहुँचा है. अफ़ग़ानिस्तान में काम करने वाले कई देशों के कार्यकर्ता भी इस होटल में ठहरते हैं. पिछले महीने तालेबान ने काबुल मे दो आत्मघाती हमले किए थे. पिछले साल दिसंबर में तालेबान ने दो आत्मघाती हमले किए थे जिसमें 13 लोग मारे गए थे. इसके बाद काबुल के गवर्नर के घर पर रॉकेट हमला हुआ था जिसमें पाँच लोग मारे गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में कबायली नेताओं की हत्या07 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 16 पुलिसकर्मी मारे गए01 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'रिश्वत' देकर छूट गया तालेबान कमांडर08 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस यूरोपीय अधिकारी अफ़ग़ानिस्तान से गए27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्व तालेबान कमांडर अब गवर्नर07 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में एक भारतीय की मौत03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान के ख़िलाफ़ नैटो की लामबंदी22 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||