|
यूरोपीय अधिकारी अफ़ग़ानिस्तान से गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोप के उन दो अधिकारियों ने अफ़ग़ानिस्तान छोड़ दिया है जिन पर तालेबान से बातचीत करने का आरोप लगा था. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी देश छोड़ने के आदेश को वापस लिए जाने के संबंध में अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे. ब्रितानी मूल के मर्विन पैटरसन संयुक्त राष्ट्र में राजनीतिक मामलों के अधिकारी हैं जबकि आइरिश मूल के माइकल सैंपल अफ़ग़ानिस्तान में यूरोपीय संघ के कार्यवाहक प्रमुख हैं. दोनों अधिकारियों पर आरोप था कि उन्होंने हेलमंद प्रांत में सरकार विरोधी कबायली नेताओं से मुलाक़ात की है. अफ़ग़ानिस्तान सरकार ने इन अधिकारियों को 48 घंटे के भीतर अफ़गानिस्तान छोड़ने का आदेश दिया था. यह स्पष्ट हो चुका है कि अफ़ग़ानिस्तान सरकार में कई लोगों को पता था कि दोनों अधिकारी हेलमंद प्रांत में हैं और क़बायली नेताओं से मिल रहे है. तालेबान से बातचीत बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ऐसा माना जाता है कि अंतरराष्ट्रीय अधिकारी सरकार विरोधी तालेबान नेताओं से इसलिए मुलाक़ात करते है ताकि उन्हें पाला बदलकर सरकार का साथ देने के लिए मनाया जा सके. हालांकि ब्रितानी प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन का रूख़ तालेबान नेताओं से बातचीत न करने का रहा है. लेकिन स्थानीय स्तर पर होने वाली बातचीत अफ़ग़ानिस्तान में शांति और स्थिरता लाने के प्रयासों का एक हिस्सा मानी जाती है. अभी तक अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रालय अथवा गृह मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है कि दोनों अधिकारियो को देश छोड़ कर जाने का आदेश क्यों दिया गया. अधिकारियों का कहना था कि तालेबान से बातचीत को उनका समर्थन नहीं माना जाना चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें संयुक्त राष्ट्र ने भी जाँच की माँग की22 मई, 2005 | पहला पन्ना ख़त्म नहीं हुआ है तालेबान09 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 'नैटो को तालेबान से निपटना होगा'18 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'ब्रितानी सेना की भूमिका सही'23 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर का सैनिकों को मदद का भरोसा07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बुश ने कांग्रेस से 200 अरब डॉलर माँगे23 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||