BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 23 अक्तूबर, 2007 को 04:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश ने कांग्रेस से 200 अरब डॉलर माँगे
राष्ट्रपति बुश
बुश ने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के परिजनों की उपस्थिति में व्हाइट हाउस में ये अनुरोध किया
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अमरीकी संसद कांग्रेस को बताया है कि इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी कार्रवाई जारी रखने के लिए अगले 12 महीने के लिए उन्हें 200 अरब डॉलर की ज़रूरत है.

महत्वपूर्ण है कि इस काम के लिए राष्ट्रपति बुश ने पहले जो रक़म माँगी थी, ये उससे 40 अरब डॉलर ज़्यादा है.

उन्होंने कांग्रेस से ये अनुरोध भी किया है कि ये पैसा बिना किसी शर्त के जल्द ही मुहैया कराई जाए.

सांसदों का रुख़

लेकिन कई वरिष्ठ सांसद ये कह चुके हैं कि वे इस समय इस कार्रवाई के लिए जिता पैसा उपलब्ध कराया जा रहा है उससे सहमत हैं.

उनका ये भी कहना है कि अगले साल की शुरुआत से पहले वे अतिरिक्त पैसा मुहैया कराने के बारे में विचार नहीं करेंगे.

 जंग के मैदान में तैनात हमारे पुरुषों और महिलाओं (सैनिकों) को वॉशिंगटन में पैदा हुए मतभेदों का खामियाज़ा नहीं भुगतना चाहिए
राष्ट्रपति बुश

ग़ौरतलब है कि अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने सितंबर में कांग्रेस से ऐसी ही अनुरोध किया था.

व्हाइट हाउस में सेवानिवृत अमरीकी सैन्य अधिकारियों और उनके परिवारों की मौजूदगी में राष्ट्रपति बुश ने कांग्रेस से अमरीकी सेना के लिए मदद का आहवान किया.

राष्ट्रपति बुश का कहना था, "जंग के मैदान में तैनात हमारे पुरुषों और महिलाओं (सैनिकों) को वॉशिंगटन में पैदा हुए मतभेदों का खामियाज़ा नहीं भुगतना चाहिए."

इससे जुड़ी ख़बरें
'अधिकतर आत्मघाती हमलावर विदेशी'
08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
आत्मघाती हमले में 27 मारे गए
29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
तालेबान ने बातचीत की पेशकश ठुकराई
30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
काबुल में आत्मघाती हमला, छह मरे
06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>