|
बुश ने कांग्रेस से 200 अरब डॉलर माँगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अमरीकी संसद कांग्रेस को बताया है कि इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी कार्रवाई जारी रखने के लिए अगले 12 महीने के लिए उन्हें 200 अरब डॉलर की ज़रूरत है. महत्वपूर्ण है कि इस काम के लिए राष्ट्रपति बुश ने पहले जो रक़म माँगी थी, ये उससे 40 अरब डॉलर ज़्यादा है. उन्होंने कांग्रेस से ये अनुरोध भी किया है कि ये पैसा बिना किसी शर्त के जल्द ही मुहैया कराई जाए. सांसदों का रुख़ लेकिन कई वरिष्ठ सांसद ये कह चुके हैं कि वे इस समय इस कार्रवाई के लिए जिता पैसा उपलब्ध कराया जा रहा है उससे सहमत हैं. उनका ये भी कहना है कि अगले साल की शुरुआत से पहले वे अतिरिक्त पैसा मुहैया कराने के बारे में विचार नहीं करेंगे. ग़ौरतलब है कि अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने सितंबर में कांग्रेस से ऐसी ही अनुरोध किया था. व्हाइट हाउस में सेवानिवृत अमरीकी सैन्य अधिकारियों और उनके परिवारों की मौजूदगी में राष्ट्रपति बुश ने कांग्रेस से अमरीकी सेना के लिए मदद का आहवान किया. राष्ट्रपति बुश का कहना था, "जंग के मैदान में तैनात हमारे पुरुषों और महिलाओं (सैनिकों) को वॉशिंगटन में पैदा हुए मतभेदों का खामियाज़ा नहीं भुगतना चाहिए." | इससे जुड़ी ख़बरें 'अधिकतर आत्मघाती हमलावर विदेशी'08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 120 तालेबान लड़ाके मरे26 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में 27 मारे गए29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान ने बातचीत की पेशकश ठुकराई30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में बीस 'चरमपंथी' मारे गए01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस काबुल में आत्मघाती हमला, छह मरे06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||