|
अफ़ग़ानिस्तान में एक भारतीय की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिमी प्रांत निमरोज़ में गुरूवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम सात लोगों के मारे जाने की ख़बर है. इस आत्मघाती हमले का शिकार सड़क बनाने वाले भारतीय इंजीनियरों और मज़दूरों का एक काफ़िला था जिसमें उन मज़दूरों की सुरक्षा के लिए अफ़ग़ान सुरक्षा गार्ड तैनात था. इस हमले में छह अफ़ग़ान और एक भारतीय की मौत हो गई. भारतीय व्यक्ति इंजीनियर था. ग्यारह पुलिसकर्मी और एक अन्य भारतीय मज़दूर ज़ख़्मी भी हुए हैं. निमरोज़ प्रांत के गवर्नर ने ग़ुलाम दस्तगीर आज़ाद ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने उस समय काफ़िला यह देखने रुक गया था कि उससे पहले रिमोट कंट्रोल से किए गए एक छोटे बम धमाके में कितना नुक़सान हुआ है. उस बम धमाके में एक व्यक्ति ज़ख़्मी हुआ है. निमरोज़ प्रांत के ख़शूर्द ज़िले में साल 2008 का यह पहला आत्मघाती हमला है. जानकारों का कहना है कि चरमपंथी अक्सर ऐसी भी रणनीति अपनाते हैं कि पहले कोई छोटा बम धमाका कर देते हैं और जब लोग और सुरक्षाकर्मी जब उसके नुक़सान को देखने के लिए इकट्ठा होते हैं तो बड़ा हमला कर दिया जाता है. वर्ष 2007 में इसी तरह के आत्मघाती हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए. निमरोज़ प्रांत के गवर्नर ग़ुलाम दस्तगीर आज़ाद ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, "पहले उन्होंने सड़के किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल में बम धमाका किया और जब पुलिस घटनास्थल को देखने काई तो आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को भीड़ के बीच आकर विस्फोटकों से उड़ा दिया." ग़ुलाम दस्तगीर आज़ाद ने कहा, "अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस आत्मघाती हमले में एक भारतीय इंजीनियर और छह अफ़ग़ान सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है." गवर्नर ने कहा कि इस आत्मघाती हमले में किसका हाथ था, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. ये ख़बरें मिलने तक किसी ने इस आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली थी. जानकारों का कहना है कि इस तरह के हमलों के लिए तालेबान और अलक़ायदा को ज़िम्मेदार बताया जाता है क्योंकि ये संगठन देश को अस्थिर करने की कोशिशों के तहत निर्माण कार्यों को भी बाधित करने की कोशिश करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'युद्ध में किसी क़ीमत पर हार नहीं सकते'22 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान के ख़िलाफ़ नैटो की लामबंदी22 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुल्ला उमर ने चेतावनी दी18 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान हमले में 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए18 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मूसा क़ला में लोगों का लौटना शुरु16 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस काबुल में कार बम हमला, 13 की मौत05 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस काबुल में कार आत्मघाती हमला05 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा, 45 की मौत17 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||