|
अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा, 45 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में सेना और चरमपंथियों के बीच हिंसा की ताज़ा घटनाओं में दो सैनिकों समेत कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है. अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सेना ने कहा है कि उन्होंने देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में हुए संघर्ष में क़रीब 23 चरमपंथियों को मार दिया है. सेना और चरमपंथियों के बीच संघर्ष ताज़ा संघर्ष तब हुआ जब सेना इस इलाके में हथियारों की तलाशी का काम कर रही थी. हेलमंद के अलावा कांधार प्रांत में भी हिंसा की ताज़ा घटनाओं में दोनों ओर से जानमाल के नुकसान की ख़बरें आ रही हैं. अफ़ग़ानिस्तान पुलिस का कहना है कि कांधार प्रांत में कनाडा और अफ़ग़ानिस्तानी सैनिकों के चरमपंथियों से हुए संघर्ष में कम से कम 20 चरमपंथियों की मौत हो गई है. इस प्रांत में दोनों ओर से हुई हिंसा में कनाडा के दो सैनिकों और एक अन्य कर्मचारी की मौत हो गई है. ये तीनों लोग सड़क किनारे हुए एक विस्फोट में मारे गए. ग़ौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान के इन दो प्रांतों में अमरीकी नेतृत्ववाली गठबंधन सेना और तालेबान समर्थक चरमपंथियों के बीच पिछले कुछ समय से हिंसा जारी है. इस वर्ष इन संघर्षों में अंतरराष्ट्रीय सेना के दो सौ से भी ज़्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'नैटो क़ैदियों को सरकार को न सौंपे'13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में 40 की मौत06 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नैटो को और संसाधन मिलेंगे25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान ने बातचीत की पेशकश ठुकराई30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस शांति के लिए तालेबान की ज़रूरत25 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान के ख़िलाफ़ व्यापक अभियान19 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||