BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 दिसंबर, 2007 को 13:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
काबुल में कार आत्मघाती हमला
काबुल में धमाका (फ़ाइल चित्र)
अधिकारियों का कहना है कि हाल के दिनों में राजधानी में आत्मघाती हमले बढ़े हैं
अफ़ग़ानिस्तान में रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि राजधानी काबुल में एक आत्मघाती कार हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है.

अधिकारियों ने बताया है कि आत्मघाती हमलावर ने एक ऐसी बस को अपने हमले का निशाना बनाया जिसमें सैनिक सवार थे और यह हमला राजधानी काबुल के दक्षिण-पश्चिमी इलाक़े में उस समय किया गया जब काफ़ी भीड़भाड़ थी.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मृतकों में छह सैनिक और सात आम लोग थे और दस से ज़्यादा लोग घायल भी हुए.

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि अनेक घायलों की संख्या गंभीर बताई गई है.

पिछले क़रीब एक सप्ताह में राजधानी काबुल में यह तीसरा आत्मघाती हमला है. तालेबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि यह हमला उन्होंने किया है.

मौक़े पर मौजूद लोगों का कहना है कि बम एक छोटी कार में रखा गया था और उसे उस बस के पास लाकर उसमें विस्फोट कर दिया गया. इस हमले में वो बस पुरी तरह ध्वस्त हो गई.

लोगों का कहना है कि इस विस्फोट की वजह से पास की एक दुकान में रखी गैस बोतलें भी फट गईं.

इस बम को अपनी आँखों से देखने वाले एक पत्रकार अकबरी सरवर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "यह एक बहुत बड़ा विस्फोट था जिसकी लपटें बहुत ऊँची उठने लगी थीं. "

काबुल में मौजूद बीबीसी संवाददाता डेविड लाइन का कहना है कि हाल के दिनों में ऐसे वाहनों को आत्मघाती हमलों का ज़्यादा शिकार बनाया गया है जिसमें सैनिक और पुलिसकर्मियों को ले जाया जा रहा था.

गत सितंबर में काबुल में ही एक बस को निशाना बनाया गया ता जिसमें कम से कम 30 अफ़ग़ान सैनिक मारे गए थे.

बुधवार को यह धमाका ऐसे समय हुआ जब अमरीका के रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स स्थिति का जायज़ा लेने के लिए काबुल में थे.

एक दिन पहले ही यानी मंगलवार को इसी तरह का हमला नैटो सेनाओं के एक काफ़िले पर किया गया था जिसमें कम से कम 22 आम लोग मारे गए थे.

वह हमला काबुल हवाई अड्डे के पास किया गया था.

अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी सेनाएँ तालेबान से लड़ाई कर रही हैं और साल 2007 में विभिन्न घटनाओं में कम से कम तीन हज़ार लोगों की जान जा चुकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
आत्मघाती हमला में छह मारे गए
24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
जब मौत ने दस्तक दी...
07 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
आत्मघाती हमले में 40 की मौत
06 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हवाई हमले में '13 नागरिक' मारे गए
23 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
आत्मघाती हमले में 27 मारे गए
29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पूर्वी काबुल में विस्फ़ोट, छह मरे
03 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>