|
पाकिस्तानः वजूद के छह दशक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
1947- भारत में ब्रिटिश शासन के अंत के बाद देश का विभाजन हुआ और पूर्वी और पश्चिमी, दो हिस्सों में बँटा मुस्लिम देश पाकिस्तान अस्तित्व में आया. इस दौरान दोनों ओर से लोग अपना घरबार छोड़कर सीमाओं के पार गए. बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक हिंसा हुई जिसमें हज़ारों लोग मारे गए और लाखों लोग बेघर हो गए. 1948- पाकिस्तान के जनक और पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना की मृत्यु. इसी वर्ष कश्मीर के विवादित इलाके को लेकर भारत से पहला युद्ध.
1951 - लियाक़त अली ख़ान की हत्या. 1956 - संविधान के तहत पाकिस्तान को इस्लामी गणतंत्र घोषित किया गया. 1958 - मार्शल लॉ घोषित, जनरल अय्यूब ख़ान ने सत्ता संभाली. 1960 - जनरल अय्यूब ख़ान राष्ट्रपति बने. 1965 - कश्मीर को लेकर भारत के साथ दूसरा युद्ध. 1969 - जनरल अय्यूब ख़ान ने इस्तीफ़ा दिया और जनरल याह्या खान ने सत्ता संभाली. 1970 - पूर्वी पाकिस्तान में आम चुनावों में विभाजित अवामी लीग की जीत से पश्चिमी पाकिस्तान में तनाव.
1971 - पूर्वी पाकिस्तान ने अलग होने की कोशिश की और गृहयुद्ध छिड़ा. भारत ने पूर्वी पाकिस्तान का समर्थन किया और वह आज़ाद बांग्लादेश बना. 1972 - भारत के साथ शिमला समझौता जिसमें कश्मीर के लिए नई सीमाएँ तय की गईं. 1973 - ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो प्रधानमंत्री बने. 1977 - ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ( पीपीपी) पर वोटों में धांधली के आरोपों के बाद दंगे भड़के. जनरल ज़िया-उल-हक़ ने बगावत की. 1978 - जनरल ज़िया राष्ट्रपति बने.
1979 - ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो को फांसी. 1980 - अफ़गानिस्तान में सोवियत दख़ल के बाद अमरीका ने पाकिस्तान को सैनिक मदद दी. 1985 - मार्शल लॉ और राजनीतिक पार्टियों पर लगा प्रतिबंध हटा. 1986 - ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो की बेटी बेनज़ीर भुट्टो निर्वासन के बाद देश लौटीं और चुनावों में पीपीपी की अगुवाई की. अगस्त 1988 - जनरल ज़िया, अमरीकी राजदूत और पाकिस्तान के कई आला सेना अफ़सरों की रहस्यमय वायु दुर्घटना में मृत्यु.
नवंबर 1988 - बेनज़ीर भुट्टो की पीपीपी ने आम चुनाव जीते. 1990- बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद 1990 में राष्ट्रपति ग़ुलाम इस्हाक़ खान ने बेनज़ीर भुट्टो की सरकार को बर्ख़ास्त कर दिया. 1991- प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने आर्थिक उदारीकरण कार्यक्रमों की शुरुआत की. इस्लामी शरीयत क़ानून लागू. 1992- दक्षिणी राज्य सिंध में सिंधी और उर्दू बोलने वालों के बीच हिंसा. 1993- राष्ट्रपति ग़ुलाम इस्हाक़ खान और नवाज़ शरीफ़ ने सेना के दबाव में इस्तीफ़ा दे दिया. आम चुनाव में बेनज़ीर सत्ता में वापस आईं. 1996- तत्कालीन राष्ट्रपति फ़ारुक़ लग़ारी ने बेनज़ीर सरकार को बर्ख़ास्त किया. उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए.
1997- आम चुनाव के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग को बहुमत, नवाज़ शरीफ़ फिर प्रधानमंत्री बने. 1998 -पाकिस्तान ने परमाणु परीक्षण किया. अब तक भारत परमाणु शक्ति संपन्न हो चुका था. अप्रैल 1999- बेनज़ीर और उनके पति को भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी पाया गया. बेनज़ीर ने पाकिस्तान छोड़ दिया. मई 1999- कारगिल युद्ध: भारत प्रशासित कश्मीर के करगिल क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें और कुछ चौकियों पर कब्ज़े के बाद दोनों ओर की सेना के बीच यु्द्ध हुआ. दोनों तरफ़ से सैकड़ों लोग मारे गए. अक्तूबर 1999- सेना की अगुवाई में जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने नवाज़ शरीफ़ का तख़्तापलट किया. इसकी दुनिया भर में निंदा हुई और पाकिस्तान कॉमनवेल्थ से निलंबित हो गया. अप्रैल 2000- नवाज़ शरीफ़ को अपहरण की कोशिश और अन्य आरोपों में उम्र क़ैद की सज़ा.
दिसंबर 2000- सैनिक प्रशासन से माफ़ी मिलने के बाद नवाज़ शरीफ़ का निर्वासन. 20 जून 2001- जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने अपने आप को सेना प्रमुख रखते हुए राष्ट्रपति घोषित किया. जुलाई 2001- मुशर्रफ़ ने भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई से मुलाक़ात की. बैठक कश्मीर मसले पर मत भिन्नता के चलते विफल. सितंबर 2001- अमरीका की 'आतंकवाद के ख़िलाफ लड़ाई' में मुशर्रफ़ ने उनका साथ दिया अफ़्ग़ानिस्तान पर हमले में मदद की. अमरीका ने पकिस्तान पर 1998 के परमाणु परीक्षण के बाद लगे प्रतिबंधों में से कुछ हटा लिए. अक्तूबर 2001- भारत ने कश्मीर में सीमा रेखा के पास पाकिस्तानी सेना की पोस्ट पर गोली-बारी की. ये क़रीब एक साल तक चला. दिसंबर 2001- भारत ने पाकिस्तान पर कश्मीर के दो चरमपंथी गुटों पर कार्यवाही करने का दवाब डालने का आरोप लगाया जिन पर नई दिल्ली में भारतीय संसद पर आत्मघाती हमले का आरोप था. पाकिस्तान ने भी ऐसा ही किया. जनवरी 2002- राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने लश्करे तैबा और जैशे मोहम्मद पर प्रतिबंध लगाया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||