BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 नवंबर, 2007 को 06:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तानी अख़बारों में छाया आपातकाल

आपातकाल
शनिवार को पाकिस्तान में आपातकाल की घोषणा कर दी गई थी
पाकिस्तान में इमरजेंसी और उससे जुड़ी तमाम तरह की ख़बरों से देश के कई प्रमुख अख़बार भरे पड़े हैं. लगभग सभी प्रमुख अख़बारों ने लिखा है कि मुशर्रफ के दावे के उलट यह देश को अंधेरे की ओर ले जाने वाला क़दम है.

इमरजेंसी से पहले और बाद के घटनाक्रम, इमरजेंसी को ख़ारिज करने के बाद सुप्रीम कोर्ट में सेना के प्रवेश, मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी को हटाकर उनकी जगह पर नई नियुक्ति, राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का देश के नाम संदेश, विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया, बेनज़ीर की वापसी, अख़बारों पर पाबंदी, निजी चैनलों पर रोक, ऐसे कई पहलुओं को समाचार पत्रों ने पहले पन्ने पर जगह दिया है.

पाकिस्तान के इतिहास में कई बार ऐसे मौके आए हैं जब अख़बारों ने एक ही मसले पर अलग-अलग ख़बरों को पहले पन्ने पर जगह दी हो.

रविवार को सभी अख़बार देश में लागू इमरजेंसी पर केंद्रित हैं. इमरजेंसी की ख़बर को किसी ने सुपर हेडलाइन बनाया है तो किसी ने बैनर हेडलाइन.

पहले पन्ने पर देश के नाम संदेश में मुशर्रफ़ के बयान को भी जगह दी गई है. अपने बयान में मुशर्रफ़ ने बताया है कि उन्होंने इमरजेंसी की ज़रूरत क्यों महसूस की.

परवेज़ मुशर्रफ़ ने सीधे तौर पर कहा कि चीफ़ जस्टिस उनके ख़िलाफ़ चले गए थे और देश में हिंसक तत्व बेक़ाबू हो गए थे.

इमरजेंसी की घोषणा के बाद चीफ़ जस्टिस चौधरी की टिप्पणी और सुप्रीम कोर्ट के आठ जजों की बेंच से इमरजेंसी के ख़ारिज़ होने को भी कुछ अख़बारों में प्रमुखता से जगह दी गई है.

मीडिया पर अंकुश

अख़बारों पर पाबंदी और निजी चैनलों पर रोक लगाने के लिए जारी किए गए प्रेस एंड पब्लिकेशन अध्यादेश और कैमरा अध्यादेश पर भी ज़ोर देते हुए लिखा गया है.

इमरजेंसी को लेकर विपक्षी दलों के बयान और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया को भी पहले पन्ने पर छापा गया है.

मार्शल लॉ की पहले से ही जताई जा रही आशंकाओं के मद्देनज़र भी अख़बारों ने पहले पन्ने पर ख़बरें लगाई हैं. इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान अंधेरे की ओर जा रहा है.

मुशर्रफ़ ने देश को संबोधित करते हुए इस बात का दावा किया है कि इमरजेंसी लगाकर वो देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में आपातकाल
04 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना
9/11 के बाद इस्लाम का राजनीतिकरण
09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
बुश-मुशर्रफ़-करज़ई की अहम बैठक
27 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>