|
पाकिस्तानी अख़बारों में छाया आपातकाल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में इमरजेंसी और उससे जुड़ी तमाम तरह की ख़बरों से देश के कई प्रमुख अख़बार भरे पड़े हैं. लगभग सभी प्रमुख अख़बारों ने लिखा है कि मुशर्रफ के दावे के उलट यह देश को अंधेरे की ओर ले जाने वाला क़दम है. इमरजेंसी से पहले और बाद के घटनाक्रम, इमरजेंसी को ख़ारिज करने के बाद सुप्रीम कोर्ट में सेना के प्रवेश, मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी को हटाकर उनकी जगह पर नई नियुक्ति, राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का देश के नाम संदेश, विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया, बेनज़ीर की वापसी, अख़बारों पर पाबंदी, निजी चैनलों पर रोक, ऐसे कई पहलुओं को समाचार पत्रों ने पहले पन्ने पर जगह दिया है. पाकिस्तान के इतिहास में कई बार ऐसे मौके आए हैं जब अख़बारों ने एक ही मसले पर अलग-अलग ख़बरों को पहले पन्ने पर जगह दी हो. रविवार को सभी अख़बार देश में लागू इमरजेंसी पर केंद्रित हैं. इमरजेंसी की ख़बर को किसी ने सुपर हेडलाइन बनाया है तो किसी ने बैनर हेडलाइन. पहले पन्ने पर देश के नाम संदेश में मुशर्रफ़ के बयान को भी जगह दी गई है. अपने बयान में मुशर्रफ़ ने बताया है कि उन्होंने इमरजेंसी की ज़रूरत क्यों महसूस की. परवेज़ मुशर्रफ़ ने सीधे तौर पर कहा कि चीफ़ जस्टिस उनके ख़िलाफ़ चले गए थे और देश में हिंसक तत्व बेक़ाबू हो गए थे. इमरजेंसी की घोषणा के बाद चीफ़ जस्टिस चौधरी की टिप्पणी और सुप्रीम कोर्ट के आठ जजों की बेंच से इमरजेंसी के ख़ारिज़ होने को भी कुछ अख़बारों में प्रमुखता से जगह दी गई है. मीडिया पर अंकुश अख़बारों पर पाबंदी और निजी चैनलों पर रोक लगाने के लिए जारी किए गए प्रेस एंड पब्लिकेशन अध्यादेश और कैमरा अध्यादेश पर भी ज़ोर देते हुए लिखा गया है. इमरजेंसी को लेकर विपक्षी दलों के बयान और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया को भी पहले पन्ने पर छापा गया है. मार्शल लॉ की पहले से ही जताई जा रही आशंकाओं के मद्देनज़र भी अख़बारों ने पहले पन्ने पर ख़बरें लगाई हैं. इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान अंधेरे की ओर जा रहा है. मुशर्रफ़ ने देश को संबोधित करते हुए इस बात का दावा किया है कि इमरजेंसी लगाकर वो देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में आपातकाल04 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना असफल राष्ट्रों में पाकिस्तान ऊपर01 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना बेनज़ीर का भविष्य और सेना के विकल्प26 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना पाकिस्तान में कार्रवाई के पक्ष में ओबामा 01 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध की सच्चाई09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 9/11 के बाद इस्लाम का राजनीतिकरण09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश-मुशर्रफ़-करज़ई की अहम बैठक27 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पीआईए के विमानों पर लगा प्रतिबंध06 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||