BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 27 सितंबर, 2006 को 19:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश-मुशर्रफ़-करज़ई की अहम बैठक
मुशर्रफ़ और करज़ई
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्ता के बीच तनाव को लेकर अमरीका चिंता जताता रहा है
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की एक अहम बैठक की मेज़बानी कर रहे हैं.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई दोनों राष्ट्रपति बुश के साथ रात्रिभोज पर मिल रहे हैं.

माना जा रहा है कि इस अहम बैठक में 'आतंकवाद और सुरक्षा' मुख्य मुद्दा होगा.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच इस बात को लेकर मतभेद है कि दोनों देशों की सीमा पर मौजूद तालेबान के लड़ाकों से किस तरह निपटा जाए.

राष्ट्रपति करज़ई आरोप लगाते रहे हैं कि पाकिस्तान तालेबान से निपटने के लिए पर्याप्त क़दम नहीं उठा रहा है जबकि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ इसका ज़ोरदार खंडन करते हैं.

अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान सरकार के पतन को पाँच साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी वहाँ हज़ारों अंतरराष्ट्रीय सैनिक मौजूद हैं और तालेबान के लड़ाकों से लड़ रहे हैं.

दूसरी ओर तालेबान लड़ाके एक बार फिर संगठित होकर उभरे हैं.

खींचतान

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के नेताओं के बीच पिछले कुछ महीनों में तनाव बढ़ा है और दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

करज़ई का कहना है कि तालेबान पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाक़े का उपयोग प्रशिक्षण और अफ़ग़ानिस्तान पर हमले के लिए कर रहा है और पाकिस्तान इसे अनदेखा कर रहा है.

करज़ई ने पाकिस्तान सरकार और क़बायली नेताओं के बीच हाल ही में हुए समझौते की भी निंदा की है.

लेकिन परवेज़ मुशर्रफ़ कहते हैं कि तालेबान से निपटने के लिए यह समझौता बहुत ज़रुरी था.

पाकिस्तान की ओर से पर्याप्त क़दम उठाए जाने की बात कहते हुए मुशर्रफ़ आरोप लगाते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

इस बीच अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा में बढ़ोत्तरी हुई है और इस साल हिंसा में तीन हज़ार से ज़्यादा अफ़ग़ान नागरिक मारे गए हैं जो पिछले साल मारे गए लोगों की संख्या से दोगुना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
करज़ई ने अमरीकी नीति को सही ठहराया
27 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
घुसपैठ रोकने के लिए मदद का वादा
06 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रशिक्षण शिविरों से करज़ई चिंतित
02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान को दो अरब डॉलर की मदद
31 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>