|
पीआईए के विमानों पर लगा प्रतिबंध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के अधिकतर विमानों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंध के बाद पीआईए के विमान अब यूरोपीय संघ के 27 देशों के वायु क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इस प्रतिबंध से पीआईए के 42 में से 35 विमान प्रभावित हुए हैं और अब पीआईए के केवल सात बोईंग विमान ही इन देशों में जा सकेंगे. पीआईए ने पिछले हफ्ते उस समय कड़ी प्रतिक्रिया दी थी जब इन प्रतिबंधों का प्रस्ताव रखा गया था. अब पीआईए के विमान लंदन, रोम, पेरिस और एमस्टर्डम नहीं जा सकेंगे. यूरोपीय संघ का कहना है कि पीआईए के विमानों की स्थिति को मद्देनज़र रखते हुए ये फ़ैसला किया गया है. पिछले हफ्ते पीआईए के चेयरमैन और ब्रसेल्स में पाकिस्तान के दूत यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों से मिले थे और इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की थी. पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह प्रतिबंध पीआईए के लिए बहुत नुकसानदेह साबित हो सकता है. पीआईए के एक अधिकारी ने रायटर्स को बताया कि एयरलाइंस को अपनी दस से पंद्रह प्रतिशत उड़ानें रद्द करनी होंगी. दो साल पहले जुलाई महीने में पीआईए का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें 45 लोग मारे गए थे जिसके बाद से ही पीआईए के विमानों की स्थिति को लेकर यूरोपीय देश चिंता व्यक्त कर रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्राज़ील में यात्री विमान का मलबा मिला30 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना यात्रियों की सूचना देने पर सहमति नहीं01 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना न्यूयॉर्क में विमान इमारत से टकराया11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विमान हादसे में सौ की मौत29 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विमान का मलबा मिला, 90 यात्री मारे गए01 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना लापता विमान की तलाश फिर शुरू03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||