BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 जनवरी, 2007 को 03:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लापता विमान की तलाश फिर शुरू
परिजन
यात्रियों के परिजन ग़लत ख़बर देने से बेहद नाराज़ हैं
सोमवार से लापता इंडोनेशियाई विमान की तलाश फिर शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने विमान का मलबा खोज लेने का दावा किया था. पर बाद में वो मुकर गए.

विमान कंपनी एडम एयर का बोइंग 737 विमान जावा के सुराबाया से उत्तरी सुलावेसी जा रहा था. उड़ान के दौरान ही विमान के चालक दल का संपर्क नियंत्रण कक्ष से टूट गया.

अधिकारियों ने बताया था संपर्क टूटने से पहले चालक दल ने संकट के समय में भेजे जाने वाले दो संदेश दिए थे.

इस विमान पर 96 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. दुर्घटना के अगले दिन मंगलवार को अधिकारियों का कहना था कि विमान का मलबा सुलावेसी द्वीप के पहाड़ों पर मिल गया है.

अधिकारियों ने ये भी कहा था कि दुर्घटना में 90 यात्री मारे गए हैं और 12 के जीवित होने की संभावना है.

लेकिन बाद में वे अपने पूर्व बयान से पलट गए और स्वीकार किया कि विमान का मलबा नहीं मिल सका है.

खोज अभियान

इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री हत्ता रादसा का कहना है कि स्थानीय गाँव वालों ने अफवाह फैलाई थी जिसके आधार पर मान लिया गया कि मलबा मिल गया है.

लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से विमान पर सवार यात्रियों के परिजन बेहद नाराज़ हैं. ये हवाई अड्डों पर रुके हुए हैं और किसी ख़बर का इंतज़ार कर रहे हैं.

 मुझे नहीं पता कैसे ये अधिकारी इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं. क्या उन्हें पता नहीं है कि अपने चहेतों की ख़बर सुनने का इंतज़ार कर रहे लोगों पर क्या बीत रही है
इमा कुलाता

ऐसे ही एक परिजन इमा कुलाता ने कहा, "मुझे नहीं पता कैसे ये अधिकारी इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं. क्या उन्हें पता नहीं है कि अपने चहेतों की ख़बर सुनने का इंतज़ार कर रहे लोगों पर क्या बीत रही है."

नए सिरे से विमान को ढूंढने के लिए नौसेना के तीन जहाजों और पाँच युद्धक विमानों की मदद ली जा रही है.

बचाव कार्य के प्रभारी नौसेना अधिकारी ने बीबीसी को बताया था कि जब आपात संकेत भेजे गए तब विमान सुलावेसी के जंगलों के ऊपर उड़ान भर रहा था.

उस समय ये विमान 35 हज़ार फ़ीट की ऊँचाई पर उड़ रहा था. पिछले कुछ दिनों के दौरान इस इलाक़े का मौसम काफ़ी ख़राब है. यहाँ तेज़ हवाएँ चल रही हैं और तूफ़ान जैसी स्थिति है.

ख़राब मौसम के कारण ही जावा तट से कुछ दूर समुद्र में शनिवार को एक यात्री जहाज डूब गया. इस पर 400 लोग सवार थे और इनके बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

एडम एयर निजी विमानसेवा कंपनी है. इसने वर्ष 2003 में विमान सेवा में क़दम रखा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
अफ़ग़ान विमान दुर्घटना में 14 की मौत
02 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>