|
विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के राज्य कर्नाटक में वायु सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस दुर्घटना में दो पायलटों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पीटीआई के मुताबिक ये दोनों पायलट सूर्यकिरण एरोबेटिक्स दल के सदस्य थे. एजेंसी के मुताबिक ये दुर्घटना तब हुई जब नियमित अभ्यास के दौरान एक विमान का पिछला हिस्सा दूसरे विमान से जा टकराया. दुर्घटना के बाद विमान बिदर के बाहरी इलाके के एक खेत में जा गिरा. बिदर बंगलौर शहर से करीब 735 किलोमीटर दूर है. भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण टीम की गिनती दुनिया की बेहतरीन एरोबेटिक्स दलों में की जाती है. इसका गठन करीब दस साल पहले हुआ था. पीटीआई के मुताबिक वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि दुर्घटना की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं. सूर्यकिरण टीम ने देश-विदेश में कई बार हैरतअंगेज़ करतबों का प्रदर्शन किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें महिला अधिकारी को दोषी पाया गया08 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 126 लड़ाकू विमान खरीदेगा भारत07 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस भारत-अमरीका संयुक्त अभ्यास का विरोध07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मिग-21 विमानों से पीछा छुड़ाने का निर्णय26 मई, 2004 | भारत और पड़ोस जगुआरों के मलबे का पता लगा03 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस मिग दुर्घटना में तीन की मौत | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||