|
जगुआरों के मलबे का पता लगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय वायुसेना ने कहा है कि शुक्रवार को जो दो जगुआर लड़ाकू विमान लापता हो गए थे उनके मलबे का पता लगा लिया गया है. वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि विमानों का मलबा और एक पायलट का शव भी बरामद कर लिया गया है लेकिन दूसरे के बारे के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है. ये विमान भारत प्रशासित कश्मीर के ऊपर आम उड़ान भरते समय 'एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल' से इनका संपर्क टूट गया था और ये लापता हो गए थे. मलबा श्रीनगर से क़रीब 80 किलोमीटर दूर दुर्गम पहाड़ी इलाक़े सोनमर्ग इलाक़े में मिला है. यह क़रीब 13000 फुट ऊँची चोटी पर है और वहाँ के लिए सेना की विशेष टुकड़ी भेजी गई है. वायुसेना का कहना है कि यह बहुत ही दुर्गम इलाक़ा है और वहाँ हेलिकॉप्टर नहीं पहुँच पा रहे हैं. इस बीच वायु सेना ने इस मामले की जाँच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों के अनुसार जगुआर विमान उस समय लापता हुए जब वे सोनमर्ग की पहाड़ियों के ऊपर उड़ रहे थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||