|
126 लड़ाकू विमान खरीदेगा भारत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने कहा है कि वह 126 लड़ाकू विमान ख़रीदना चाहता है. अधिकारियों का कहना है कि अमरीकी एफ़-16 विमान उनकी सूची से पहले नंबर पर है. भारतीय वायु सेना के चीफ़ मार्शल एसपी त्यागी का कहना है कि ये विमान पाँच साल की अवधि में ख़रीदे जाएँगे. नए लड़ाकू विमान पुराने पड़ चुके मिग-21 विमानों की जगह लेंगे. बंगलौर में हो रहे अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस स्पेस सेमिनार के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए चीफ़ मार्शल एसपी त्यागी ने कहा कि भारत ने अमरीका, फ़्रांस, रुस और स्वीडन से उनके लड़ाकू विमानों के बारे में जानकारियाँ माँगीं हैं. उन्होंने कहा, "हमने अभी सिर्फ़ कंपनियों से जानकारियाँ मँगवाईं हैं और हम उसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं." उनका कहना था कि जानकारी मिल जाने के बाद वे विमानों की तकनीक का परीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा, "फिलहाल जिन तीन विमानों के बारे में हम सोच रहे हैं उनमें से एफ-16 एक है." स्वीडन के ग्रिपेन फ़ाइटर विमान को भी इसमें शामिल किया गया है. एयर चीफ़ मार्शल त्यागी का कहना था कि सभी विमान एक ही कंपनी से ख़रीदे जाएँगे. भारतीय वायु सेना वर्ष 2007 तक 300 मिग-21 को हटाने की योजना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||