|
भारत-अमरीका संयुक्त अभ्यास का विरोध | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-अमरीका संयुक्त सैनिक अभ्यास के विरोध में वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन किया है. ‘कोप इंडिया 2005’ नाम का वायु सेना का ये अभ्यास सोमवार को कोलकाता के पास कलाईकुंडा हवाई अड्डे पर शुरू हुआ. अमरीका के कई एफ़-16 फ़ाल्कन विमान और कई भारतीय लड़ाकू विमान इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. माना जा रहा है कि दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच होने वाला ये सबसे बड़ा सैनिक अभ्यास है. वामपंथी दलों के समर्थक इस अभ्यास के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. हज़ारों प्रदर्शनकारी सोमवार को कलाईकुंडा हवाई अड्डे के बाहर इकट्ठा हुए. पुलिसकर्मियों ने हवाई अड्डे के बाहर 25 किलोमीटर के दायरे में घेरा बिना दिया था. कोलकाता में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं जिसमें कई वरिष्ठ वामपंथी नेता भी शामिल हुए. वामदलों का विरोध पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी वामपंथी मोर्चे की सरकार इस संयुक्त अभ्यास के ख़िलाफ़ है. पश्चिम बंगाल सरकार का कहना है कि वे अमरीका के साथ बढ़ते सैनिक संबंधों का विरोध करते हैं. लेकिन वामपंथी नेताओं ने कहा कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेंगे और कोई भी हवाई अड्डे में घुसने की कोशिश नहीं करेगा. केंद्र सरकार सत्ता में बने रहने के लिए वामपंथी दलों के समर्थन पर निर्भर है लेकिन आर्थिक और विदेश नीति के मुद्दों पर दोनों में कई मतभेद हैं. रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक़ इस अभियान में भारतीय वायु सेना रूस से ख़रीदे गए सुखोई 30 एमकेआई विमान शामिल कर रहा है. इससे पहले किसी भी दूसरे देश के साथ हुए संयुक्त अभियान में भारत ने इन विमानों को शामिल नहीं किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि ये भारत और अमरीका के बीच बढ़ते सैनिक तालमेल को दर्शाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'युद्धाभ्यास तय कार्यक्रम के अनुसार'04 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वामपंथी नटवर के समर्थन में आए 04 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वामपंथी संगठनों की आज हड़ताल28 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वामदलों ने परमाणु समझौते की निंदा की21 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस केंद्र सरकार की नीतियों के ख़िलाफ प्रदर्शन28 जून, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||