|
तेहरान में विमान दुर्घटना में 38 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान का एक फ़ौजी विमान राजधानी तेहरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और इस घटना में 38 लोग मारे गए हैं. मारे जाने वालों में से ज़्यादा लोग सैनिक थे. ईरान के सरकारी टीवी के अनुसार इस विमान पर सवार 38 लोगों में से 35 ईरान की सेना के 'रिवॉल्यूशनरी गॉर्ड्स' विभाग के सदस्य थे. 'रिवॉल्यूशनरी गॉर्ड्स' का गठन वर्ष 1979 में इस्लामी क्रांति के बाद ख़ासतौर पर नए नेताओं ओर संस्थाओं की सुरक्षा के लिए किया गया था. 'रिवॉल्यूशनरी गॉर्ड्स' की मौजूदगी ईरान की तमाम महत्वपूर्ण संस्थाओं के साथ-साथ हर छोटे-बड़े शहर में होती है और भारी संख्या में इसके स्वयंसेवक होते हैं. रूसी सैनिक विमान अधिकारियों के अनुसार इस विमान दुर्घटना में कोई जीवित नहीं बचा है. जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह रूस में बना एंटन विमान था जिसने तेहरान के हवाई अड्डे से देश के दक्षिण में स्थित शिराज़ शहर के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरते ही वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और धरती पर जा गिरा. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ईरान का हवाई सुरक्षा रिकॉर्ड बहुत ही बुरा है और हाल के वर्षों में वहाँ कई विमान दुर्घटनाएँ हुई हैं. लगभग एक साल पहले ईरान में ही एक सैन्य यातायात विमान की दुर्घटना में 128 लोग मारे गए थे. वो दुर्घटना तब हुई थी जब सैन्य विमान आपात स्थिति में तेहरान हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह हवाई अड्डे का पास बनाई गई एक दस मंज़िला इमारत से टकरा गया. | इससे जुड़ी ख़बरें विमान दुर्घटनाग्रस्त, 120 शव बरामद09 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना दुनिया की बड़ी विमान दुर्घटनाएँ09 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अर्मेनिया का विमान गिरा, सौ की मौत03 मई, 2006 | पहला पन्ना स्लोवाक सैनिक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 44 मरे20 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना विमान दुर्घटना में कई लोग मारे गए10 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||