|
स्लोवाक सैनिक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 44 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्लोवाकिया का एक सैनिक विमान उत्तरी हंगरी के सुदूर इलाक़े में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हंगरी के एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि विमान में सवार 44 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति जीवित पाया गया है. इस सैनिक विमान सवार लोगों में से आधे स्लोवाकिया के सैनिक थे, जो कोसोवो से लौट रहे थे. ये सैनिक कोसोवो में अंतरराष्ट्रीय शांतिरक्षक सेना के लिए काम कर रहे थे. कोसोवो में क़रीब 100 सैनिक संयुक्त राष्ट्र की शांतिरक्षक सेना में शामिल हैं. उत्तरी हंगरी में स्लोवाकिया की सीमा से सटे जिस इलाक़े में यह अंतोनोव विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह काफ़ी दुर्गम और घने जंगलों से भरा हुआ पहाड़ी इलाक़ा है. एक सीमा गार्ड ने बताया है कि दुर्गम इलाक़ा होने के कारण राहत कार्य में बाधा आ रही है. दुर्घटना स्थानीय समय के मुताबिक़ रात आठ बजे के आसपास हुई. सबसे पहले हंगरी के सीमा सुरक्षा गार्ड मौक़े पर पहुँचे. एम्बूलेंस और फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ स्लोवाकिया और हंगरी- दोनों देशों से घटनास्थल पर पहुँच गईं. लेकिन मौसम और इलाक़ा दुर्गम होने के कारण राहत कार्य प्रभावित हो रहा है. रातभर तलाशी और राहत कार्य चला और अभी भी जारी है. स्लोवाकिया के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़ इस विमान 28 सैनिक सवार थे. जो कोसोवो में अपनी ड्यूटी करके लौट रहे थे. स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री मिकुलास ज़ूरिन्दा ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. | इससे जुड़ी ख़बरें विमान दुर्घटना में कई लोग मारे गए10 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इंडोनेशियाई विमान दुर्घटना में 147 मरे05 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना पेरू में विमान दुर्घटना, 37 लोग मरे23 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना ग्रीस में हुई विमान दुर्घटना की जाँच जारी15 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना अमरीकी जासूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त22 जून, 2005 | पहला पन्ना विमान दुर्घटना के पीछे आतंकवादी:रूस27 अगस्त, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||