|
ग्रीस में हुई विमान दुर्घटना की जाँच जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग्रीस में साइप्रस के यात्री विमान दुर्घटना की जाँच चल रही है. रविवार को यह विमान एथेंस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और सभी 121 यात्री मारे गए थे. विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स मिल गए हैं. माना जा रहा है कि विमान के केबिन में हवा का दबाव कम होने के कारण विमानचालक बेहोश हो गए और विमान एथेंस में एक पहाड़ी से जा टकराया. विमान से संपर्क टूटने के बाद दो एफ़-16 विमान भेजे गए थे. ग्रीस के अधिकारियों ने बताया कि एफ-16 विमानचालकों का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के चालक अपनी सीट पर लुढ़के हुए देखे गए. ग्रीस की सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि ये मानने की कोई वजह नहीं है कि ये चरमपंथी हमला था. रिश्तेदार उधर यात्रियों के चिंतित रिश्तेदार लार्नाका हवाई अड्डे पर एकत्र हो गए. उनका कहना था कि छह घंटों के इंतज़ार के बाद यात्रियों के नाम की सूचि और उनके परिजनों के नाम मिलाने के लिए उन्हें अंदर आने दिया गया. परिजनों की मौत की ख़बर मिलने के बाद कई लोग बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. एक अधिकारी ने बताया कि ज़्यादातर यात्री साइप्रस के थे जिसमें करीब 48 बच्चे थे. इसके अलावा ग्रीस के भी कई लोग थे. विमान में सवार एक यात्री ने अपने भाई को भेजे एक मोबाइल टेक्स्ट संदेश में कहा था, "मैं आपसे विदा लेता हूँ. हम सब ठंड से जम रहे हैं". एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि उसने आस पास कई मृत शरीर देखे और सबने ऑक्सीजन मास्क लगा रखे थे. पिछले कई दशकों में ये साइप्रस की सबसे भंयकर विमान दुर्घटना है. सरकार ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||