|
अमरीकी नौसेना का हेलीकॉप्टर गिरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडोनेशिया में सूनामी पीड़ितों के लिए राहत कार्य में लगा अमरीकी नौसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हेलीकॉप्टर पर सवार सभी 10 लोग सुरक्षित बच गए हैं. हालाँकि कम से कम दो अमरीकी सैनिकों को चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए सुमात्रा तट पर खड़े एक अमरीकी पोत पर ले जाया गया है. सोमवार सुबह यह दुर्घटना सुमात्रा द्वीप में बन्दा आचे हवाई अड्डे के पास हुई. अमरीकी विमानवाहक पोत से उड़ा हेलीकॉप्टर धान के खेत में जा गिरा. दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. हालाँकि अमरीकी अधिकारियों ने इसे निशाना बनाए जाने की आशंका से इनकार किया है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता कैप्टन जो प्लेंज़लर ने कहा, "हम हेलीकॉप्टर पर फ़ायरिंग की आशंका से इनकार करते हैं, लेकिन जाँच होने तक दुर्घटना के कारण के बारे में नहीं बताया जा सकता." हेलीकॉप्टर सही-सलामत ही दिखता है, सिर्फ उसके पंखे टूट गए हैं. दुर्घटनाग्रस्त सीहॉक-60 हेलीकॉप्टर सूनामी पीड़ितों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||