|
ट्रैक्टर रेलगाड़ी की टक्कर में 50 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र में एक रेल और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना नागपुर के पास कानन गाँव में एक ऐसे रेलवे क्रॉसिंग पर हुई जहाँ कोई पहरेदार तैनात नहीं था. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में यात्रा कर रहे यात्रियों में से 19 की मौक़े पर ही मौत हो गई और अन्य छह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 25 अन्य लोग घायल हुए हैं. यह दुर्घटना रामटेक-नागपुर एक्सप्रेस रेलगाड़ी के ट्रेक्टर-ट्रॉली से टकराने से हुई. चूँकि इस क्रॉसिंग पर कोई फाटक लगा हुआ नहीं और कोई सुरक्षा कर्मी भी तैनात नहीं था इसलिए ट्रैक्टर चालक क्रॉसिंग पार करने लगा, तभी रेलगाड़ी आ गई, जिससे यह दुर्घटना हुई. रेलगाड़ी के किसी यात्री को कोई चोट नहीं लगी है. रेलवे कॉसिंग पर अक्सर कम चौकसी रहती है और अपर्याप्त सुरक्षा उपायों के लिए रेलवे की अक्सर आलोचना भी की जाती है. हर साल 300 के आसपास रेल दुर्घटनाएँ होती हैं. पिछले साल दिसंबर में ही पंजाब में मुकेरियाँ में दो रेलों की सीधी टक्कर में 36 लोगों की जानें गई थीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||