|
भोपाल के पास रेल दुर्घटना में 12 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भोपाल के पास एक रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना में 12 छात्रों की रेलगाड़ी के नीचे कुचले जाने से मृत्यु हो गई है और तीन अन्य जख़्मी हो गए हैं. ये हादसा भोपाल से कुछ ही दूर सुखी सेवानिया स्टेशन पर हुआ. वहाँ से सांची जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुँचे कॉलेज छात्र लखनऊ-चेन्नई सुपरफ़ास्ट रेलगाड़ी के नीचे आ गए. बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली ने भोपाल के कलेक्टर संजय शुक्ला से बात की जिन्होंने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल लोगों को रेलवे हस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका कहना था कि कॉलेज छात्र भोपाल-बीन पसेंजर गाड़ी से उतरे थे और ग़लती से दूसरी रेल पटरी पर जा पहुँचे जहाँ से भोपाल चेन्नई सुपरफ़ास्ट ट्रेन गुज़रनी थी. संजय शुक्ला का कहना था कि ट्रेन ड्राइवर के मुताबिक जब छात्र अचानक पटरी पर चले आए तो उन्होंने हॉर्न आदि बजाया. लेकिन ट्रेन तेज़ गति से चल रही थी और रेलगाड़ी छात्रों को कुचलती हुई निकल गई. प्रशासन ने हर मरने वाले के परिवार के लिए एक लाख़ रुपए के मुआवज़े की घोषणा की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||