|
रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से पाँच लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. ये भगदड़ तब मची जब यात्रियों की भीड़ दिल्ली से पटना जाने वाली एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी पर चढ़ने वाली थी. बीबीसी संवाददाता के अनुसार ये घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म नंबर दो और तीन को जोड़ने वाले पुल पर घटी. दीपावाली, ईद और छठ जैसे धार्मिक पर्वों के कारण पिछले कुछ दिन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों का तांता लगा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को भी वहाँ लगभग पाँच लाख यात्री आए. पटना को जाने वाली एक रेलगाड़ी पर चढ़ने के लिए जब यात्री आगे बढ़े तो एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और भीड़ में मची भगदड़ के कारण एक के बाद एक कई व्यक्ति ज़मीन पर गिर गए. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता देविंदर संधू का कहना था, "जब लोग आगे बढ़े तो दो महिलाएँ सीड़ियों से फिसल गईं जिससे भगदड़ मच गई और कई लोग एक के बाद उन पर गिर गए जिससे ये दुर्घटना हुई." मृतकों में चार महिलाएँ और एक लड़की है. दो गंभीर रूप से घायल लोगों को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति शांत हैं और गाड़ियों की आवाजाही सामान्य तौर पर चल रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||