BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 जुलाई, 2004 को 16:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्कूल में आग: एक करोड़ का मुआवज़ा
कुंभकोणम स्कूल में लगी आग
कुंभकोणम स्कूल में लगी आग में 90 बच्चों की मौत हो गई थी
केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के स्कूल में हुए हादसे के लिए एक करोड़ रुपए के मुआवज़े की घोषणा की है.

संवेदना व्यक्त करने के लिए कुंभकोणम गईं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से यह घोषणा की है.

अधिकारियों ने 200 से भी अधिक ऐसे स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया है जो घास-फूस के छप्पर के नीचे चल रहे हैं.

कुंभकोणम के स्कूल में शुक्रवार को 90 बच्चों की मौत उस समय हो गई थी जब वहाँ छप्पर की छत के नीचे रसोईघर में खाना बनाते समय आग लग गई थी.

मुआवज़ा

कुंभकोणम में सोनिया गाँधी हताहत बच्चों के परिवारजनों के बीच
सोनिया गाँधी ने प्रधानमंत्री की ओर से मुआवज़े की घोषणा की
एक करोड़ रुपए में से 50 लाख की राशि मृत और घायल बच्चों के परिवारों में बाँटी जाएगी और शेष 50 लाख की राशि स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दी गई है.

सोनिया गाँधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि जिन परिवारों के बच्चे इस हादसे का शिकार हुए हैं उनके लिए मानसिक सदमें से उबरने के लिए सलाह की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

उन्होंने इस दुर्घटना से निपटने के लिए प्रशासन की तत्परता की तारीफ़ की.

वे अस्पताल गईं और घायल बच्चों और उनके परिवारजनों से मिलीं. उन्होंने मृत बच्चों के परिवारजनों को भी सांत्वना दी.

सोनिया गाँधी से पहले राहुल गाँधी भी कुंभकोणम जाकर आ चुके हैं.

स्कूल बंद

अधिकारियों ने 200 से भी अधिक ऐसे स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया है जो घास-फूस के छप्पर के नीचे चल रहे हैं.

राज्य के कुंभकोणम क़स्बे में एक स्कूल में लगी आग में 90 बच्चों की जान चली गई थी.

राहत कार्यों पर नज़र रखे ज़िलाधिकारी राधाकृष्णन का कहना है कि मुख्यमंत्री जे जयललिता के निर्देशों के बाद सरकारी और निजी दोनों ही तरह के स्कूलों से छप्पर की छत हटाई जा रही है.

जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती है तब तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>