BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 जुलाई, 2004 को 12:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्कूल में आग के कारणों की जाँच होगी
कुंभकोणम में आग
परिवारजन अब भी सदमे से उबर नहीं पाए हैं
तमिलनाडु सरकार ने पिछले हफ़्ते कुंभकोणम के स्कूल में आग लगने की घटना की जाँच के लिए उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया है.

इस घटना में 90 बच्चों की मृत्यु हो गई थी और अन्य कई बुरी तरह जल गए थे.

आयोग में एक महिला समाजसेवी, सुरक्षा उपायों के विशेषज्ञ, बाल मनोवैज्ञानिक और मुख्य इंजीनियर भी शामिल होंगे.

आयोग आग लगने के कारणों की जाँच करेगा.

इस बीच मुख्यमंत्री जयललिता ने उन सभी स्कूलों के रसोईघरों की छतों पर ख़ास ध्यान दिए जाने को कहा है जहाँ बच्चों के लिए दोपहर का खाना पकता है.

कुंभकोणम में आग
आयोग कारणों की जाँच करेगा

प्रशिक्षण के निर्देश

इसके अलावा सभी स्कूलों में आग बुझाने के यंत्र और इस बारे में प्रशिक्षण के भी निर्देश दिए गए हैं.

कुंभकोणम शहर अब भी दुख के सैलाब में डूबा हुआ है.

पुलिस श्रीकृष्ण स्कूल के अध्यापकों से गहरी पूछताछ कर रही है.

प्रशिक्षित सलाहकार आग से बचे बच्चों और मृत बच्चों के माता-पिता से बात कर रहे हैं.

उधर, पूर्व मुख्यमंत्री लालकृषण आडवाणी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष वेंकैया नायडू मंगलवार को कुंभकोणम पहुँच कर अस्पतालों में घायल बच्चों को देखने गए.

नायडू ने भाजपा की ओर से पच्चीस लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया है.

कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भी सोमवार को मनमोहन सिंह सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की राशि दिए जाने की घोषणा की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>