|
भारत में चलेगी बुलेट ट्रेन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की योजना के तहत जापान की तर्ज़ पर बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी. समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव इस योजना की घोषणा जल्दी ही करने वाले हैं जिसके तहत रेलगाड़ी कम से कम 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेगी. रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि बुलेट ट्रेन की शुरूआत मुंबई अहमदाबाद के बीच होगी, पाँच सौ किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन दो घंटे से कम समय में तय करेगी, जबकि अभी सबसे तेज़ चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस यह दूरी पाँच से छह घंटे में तय करती है. मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर लगभग आठ हज़ार करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि बुलेट ट्रेन के लिए अलग से हाईस्पीड कॉरिडोर बनाया जाएगा, रेल के रास्ते में क्रॉसिंग, खुली सड़क और दूसरी बाधाएँ बिल्कुल नहीं होंगी. रेलवे विभाग का कहना है कि बाद में धनबाद-हावड़ा, टाटा-हावड़ा, बंगलौर-चेन्नई, चेन्नई-हैदराबाद और मुंबई-पुणे जैसे शहरों को आपस में जोड़ा जाएगा. फ़िलहाल इस परियोजना के ब्यौरे को योजना आयोग के पास भेजा जा रहा है, जापान की दो कंपनियों को इस परियोजना की व्यावहारिकता का अध्ययन करने का काम पहले ही सौंपा गया है. रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव कह चुके हैं कि बुलेट ट्रेन उनकी प्राथमिकताओं में से एक है. बुलेट ट्रेन के मामले में जापान अग्रणी है और जापानी कंपनियों ने दुनिया के कई अन्य देशों में द्रुत गति से चलने वाली गाड़ियों की शुरूआत की है. रेल में कुल्हड़ में चाय पिलाने का नियम बनाने वाले लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में यह परियोजना शुरू हो पाएगी या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है क्योंकि इसमें कितना समय लगेगा यह अभी तक नहीं बताया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||