|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समझौता एक्सप्रेस 15 जनवरी से चलेगी
भारत और पाकिस्तान 15 जनवरी से समझौता एक्सप्रेस चलाने पर सहमत हो गए हैं. ये सहमति भारत और पाकिस्तान के रेल अधिकारियों की दो दिन चली बातचीत के बाद हुई है. भारतीय संसद पर हुए चरमपंथी हमले के बाद भारत ने जनवरी, 2002 से समझौता एक्सप्रेस बंद कर दी थी. इस ट्रेन को दोबारा चलाने संबंधी बातचीत में पाकिस्तान रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक मोहम्मद इक़बाल खत्री और भारतीय रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य एस.बी. घोषदस्तीकार ने अपने-अपने देशों के प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व किया. कोशिश पिछले सप्ताह भी इस बारे में बातचीत हुई थी जिसमें इस बैठक के एजेंडे को अंतिम रूप दिया गया था. दोनों देशों ने आगामी एक जनवरी से विमान संपर्क भी बहाल करने का निर्णय किया है. दोनों देशों की ओर से कोशिश की जा रही थी कि समझौता एक्सप्रेस सार्क सम्मेलन से पहले शुरु हो जाए. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में हो रहे इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने स्वीकृति दे दी है. शिमला समझौते के तहत 1976 से समझौता एक्सप्रेस चलनी शुरू हुई थी जिसकी हर तीन वर्ष बाद जनवरी में समीक्षा होती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||