|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समझौता एक्सप्रेस का सफ़र
भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौते के तहत जून, 1976 से समझौता एक्सप्रेस चलनी शुरू हुई थी. शुरुआत में समझौता एक्सप्रेस अमृतसर और लाहौर के बीच चला करती थी. बाद में सुरक्षा कारणों से व्यवस्था बदली गई और मई, 1994 से ये अटारी और लाहौर के बीच दो हफ्ते में एक बार चलने लगी. दिल्ली से लाहौर के बीच बस शुरु होने के पहले दोनों देशों के आम आदमी के लिए यह आवागमन का एकमात्र साधन था. समझौता शुरुआत में इस ट्रेन के लिए तीन साल के लिए समझौता हुआ था. बाद में जुलाई,1991 में भारत और पाकिस्तान के बीच रेल संपर्क जारी रखने के संबंध में एक और समझौता हुआ. इसकी हर तीन साल पर समीक्षा की जाती है. मौजूदा समझौता 20 जनवरी, 2004 तक वैध है. इस ट्रेन के लिए छह महीने डब्बे भारतीय रेलवे और छह महीने पाकिस्तान रेलवे उपलब्ध कराता है. लेकिन भारतीय संसद पर दिसंबर,2001 में हुए चरमपंथी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ विमान और सड़क के साथ-साथ रेल संपर्क भी समाप्त कर दिया था. और ये समझौता एक्सप्रेस एक जनवरी, 2002 से चलनी बंद हो गई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||