|
कंचनजंगा एक्सप्रेस बस से टकराई, नौ मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल में एक एक्सप्रेस ट्रेन की बस से हुई टक्कर में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं. दुर्घटना उत्तर दिनाजपुर में एक रेल क्रॉसिंग पर हुई. बस चालक एक चौकीदाररहित रेल क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश कर रहा था, जब तेज़ गति से आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन उससे आ टकराई. बस पर सवार विवाह पार्टी के पाँच सदस्यों की मौत मौक़े पर ही हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल बस यात्रियों में से चार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. अन्य कई घायलों का निकट के अस्पताल में इलाज़ चल रहा है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता जयंत शर्मा ने कहा, "अब तक नौ लोगों की मौत और 41 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है." उन्होंने कहा कि कोलकाता से गुवाहाटी जा रही ट्रेन के किसी यात्री को चोट नहीं आई है. चिकित्सकों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. भारत में बिना चौकीदार वाले रेल फाटकों पर इस तरह की दुर्घटनाएँ आम हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||