|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बंगलौर के पास ट्रेन दुर्घटना
दक्षिण भारतीय शहर बैंगलोर के पास हुई ट्रेन दुर्घटना में चार लोग मारे गए हैं जबकि 35 लोग घाटल हैं. दुर्घटना गुरूवार सुबह साढ़े छह बजे हुई जब मैसूर से बंगलौर जा रही रेलगाड़ी पटरी से उतर गई. शुरू में बताया गया था कि दुर्घटना में सात यात्री मारे गए हैं. भारत के रेलमंत्री नीतिश कुमार ने दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि प्रारंभिक जाँच से लगता है कि ये दुर्घटना एक पहिए के अलग हो जाने के कारण हुई. दुर्घटना के दिन नीतिश कुमार बंगलौर में ही थे. उन्होंने मारे गए यात्रियों के परिजनों को एक-एक लाख रूपए का मुआवज़ा देने की घोषणा की और कहा कि दुर्घटना के कारणों की जाँच शुरू कर दी गई है. दुर्घटना बैंगलोर और मैसूर के बीच ये दुर्घटना नागनहल्ली नाम की जगह के पास हुई है. ये जगह राजधानी बैंगलोर से लगभग 120 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है. ट्रेन के पाँच डिब्बे पटरी से उतर गए थे. प्रवक्ता के अनुसार उसमें से चार डिब्बे पलट गए जबकि एक पटरी से उतर गया. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सिलसिला भारत दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्कों में से एक है जहाँ लगभग एक करोड़ तीस लाख लोग हर दिन 14000 ट्रेनों से सफ़र करते हैं. मगर सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से हर साल लगभग 300 दुर्घटनाएँ होती हैं. इस वर्ष जुलाई में आँध्र प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना में 21 लोगों की जान चली गई थी. इससे पहले जून में महाराष्ट्र में भी हुई ट्रेन दुर्घटना में 51 लोग मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||